देवरिया में पुलिस और राजस्व टीम पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज

देवरिया, 25 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार शाम प्रार्थना पत्र पर जांच करने गई राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला करने के आरोप में बिहार राज्य में कार्यरत न्यायिक अधिकारी सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तरकुलवा गांव का टोला मदारी पट्टी स्थित तलाब पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में आवेदिका इसरावती देवी द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर गई थी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक राय होकर गांव के रामभरोसा,शैलेश सिंह,अनुराग,अनूप तथा उनके परिवार से संबंधित 08-10 महिलाओं समेत कुछ अज्ञात भी वहां आ गये थे। उन लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान एसडीएम सदर ने शैलेश सिंह ने बदसलूकी की और सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस तथा राजस्व की टीम को लक्ष्य करके पत्थरबाजी की थी। इस घटना में एसडीएम श्री मिश्रा घायल हो गये तथा पैर टूट गया था। साथ ही राजस्व निरीक्षक बृजभूषण शर्मा, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार तरकुलवा,मुख्य आरक्षी रंजना,खुशबू, सरोज तथा राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन नाथ गुप्ता और थानाध्यक्ष तरकुलवा को भी चोटें आयीं थी। जिनका उपचार हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया इस घटना के संबंध में राजस्व निरीक्षक तरकुलवा त्रिभुवन नाथ गुप्ता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान के तहत धारा 147/186/332/ 336/353/504 भादवि व 7 सीएलए ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी शैलेश सिंह समस्तीपुर बिहार राज्य में न्यायिक अधिकारी के पद पर नियुक्त है। इस बात की जानकारी होने के बाद प्रकरण समस्तीपुर बिहार राज्य के न्यायाधीश से जुड़ा होने के कारण इस पूरे प्रकरण की जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक, देवरिया की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
दूसरी ओर मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस न्यायिक अधिकारी शैलेश सिंह को मारती पीटती दिख रही है और उनके गिरने के बाद भी पुलिसकर्मी उनको बूट से मारते दिख रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना