चार सरकारी बैंकों को मिलेंगे 8,855 करोड़

नयी दिल्ली 28 दिसंबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों में शीघ्र ही सरकार 8,855 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैंकों का मजबूत बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वर्ष 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था की बढ़ने के लिए ऋण उठाव में आने वाली मांग की पूर्ति के लिए सरकारी बैंक पूरी तरह से तैयार है और उनके संपदा की गुणवत्ता तथा आतंरिक संसाधन सृजन में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकारी बैंकों में 60,314 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। अब इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपये, इलाहाबाद बैंक में 2,153 करोड़ रुपये, यूको बैंक में 2,142 करोड़ रुपयेऔर आंध्रा बैंक में 200 करोड़ रुपये के निवेश को अनुमोदित किया जा चुका है। शीघ्र ही यह राशि जारी कर दी जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना