अमन और शांति के लिए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक
गोरखपुर:पूरे देश में जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा था वही गोरखपुर में अमन शांति कायम रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों और गणमान्य लोगों के साथ कोतवाली परिसर में एक मीटिंग बुलाई गई।बैठक में आए हुए हैं सभी वर्गों के लोगों ने बारी बारी से अपनी अपनी बातों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा वही मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने सभी वर्गों के लोगो की बातों को गौर से सुना और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार,क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह ,कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा सहित सैकड़ों की सख्या में मुस्लिम समुदाय के संभ्रात नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें