संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंघानिया व निराला ने दी सेना प्रमुख बिपिन रावत जी को हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
गोरखपुर , सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी को देश के पहले ChiefofDefenceStaff नियुक्त किये जाने पर चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया व अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा  हमें पुरा विश्वास है उनके कुशल नेतृत्व में तीनों सेनाओं के संयुक्त उपक्रम व साझा कार्यक्रमों से भारतीय सेना विश्व की सबसे अभेद्य सेनाओं में शामिल होगी और भारत विश्व में अपनी शान और परचम लहराएगा साथ ही भारत के दुश्मनों का नामों निशान खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस वर्ष पेट्रोल 6.30 रुपए, डीजल 5.10 रुपये हुआ महंगा

चित्र
नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) किसी वस्तु की कीमत में धीरे धीरे बढ़ोतरी होती है तो वह जल्द नजर नहीं आती लेकिन उसका असर तो होता ही है, कुछ ऐसा ही पेट्रोल और डीजल के मामले में वर्ष 2019 में हुआ है और इन दोनों ईंधनों की कीमतों में क्रमश: 6.30 रुपये और 5.10 रुपये प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी हुई। पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकार तय करती थीं और दोनों ईंधनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो जाये तो यह चुनावी मुद्दा बन जाती थी, किंतु चंद साल पहले दोनों ही ईंधन प्रशासनिक मूल्य के दायरे से बाहर हो गए और अब इनके दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोजाना तय होते हैं। साल के आखिरी दिन पेट्रोल की कीमत दिल्ली में दस पैसे बढ़कर इस वर्ष के अधिकतम भाव 75.14 रुपये पर पहुंच गई। डीजल भी 68 रुपये प्रति लीटर के करीब 67.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल का न्यूनतम भाव इस वर्ष के शुरुआती तीन दिनों में 68.65 रुपये प्रति लीटर रहा था। डीजल के दाम छह जनवरी को वर्ष के न्यूनतम स्तर 62.16 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन के दाम क्रमश 80.79 रुपये...

सोना 20 रुपये चमका, चाँदी 320 रुपये मजबूत

चित्र
नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) विदेशों में सोने-चाँदी में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चमककर 40,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चाँदी भी 320 रुपये की छलाँग लगाकर तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुस्त कारोबार के बीच सोना हाजिर 9.10 डॉलर चमककर 1,523.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,526.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही नरमी से पीली धातु के भाव बढ़े हैं। वैश्विक स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।  

बुनियादी क्षेत्र में होगा 102 लाख करोड़ रुपए का निवेश: सीतारमण

चित्र
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और बाजार में तरलता बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के दौरान बुनियादी क्षेत्र में 102 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे वर्ष 2025 तक घरेलू अर्थव्यवस्था काे पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। श्रीमती सीतारमण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के तहत 102 लाख करोड़ का व्यय होगा और इसमें निजी क्षेत्र तथा राज्य सरकारों की सहमति भी होगी। इससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में मदद मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था को वर्ष 2025 तक पांच हजार अरब डालर बनाने का लक्ष्य हासिल होगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय बुनियादी ढ़ांचा पाईपलाइन (एनआईपी)समंवय प्रणाली का गठन होगा और इसमें केंद्र सरकार के अलावा राज्य तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल होेंगे। इस प्रणाली के तहत नियोजन, सूचनाओं का आदान प्रदान, निगरानी तथा एनआईपी को लागू करने का प्रारुप तय होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री न...

सेंसेक्स ने दिया 14 प्रतिशत का सालाना रिटर्न

चित्र
मुंबई 31 दिसंबर (वार्ता) आखिरी दिन गिरावट के साथ वर्ष 2019 को अलविदा कहने के बावजूद बीएसई के सेंसेक्स में पूरे साल के दौरान 5,185.41 अंक यानी 14.38 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,305.90 अंक यानी 12.08 प्रतिशत की वार्षिक तेजी रही। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में मुनाफावूसली से घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट में रहे। सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की टूटकर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.71 प्रतिशत लुढ़ककर कारोबार की समाप्ति पर 12,168.45 अंक पर रहा। शेयर बाजार का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में 2019 में बेहतरीन रहा। इस साल 20 दिसंबर को सेंसेक्स 41,681.54 अंक और निफ्टी 12,271.80 अंक  

*महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव दो फरवरी को

चित्र
   महराजगंज। पत्रकार हमारे संगठन की ताकत है उन्हीं के बदौलत हम इस पद पर हैं। अध्यक्ष पद पर रहे या न रहे लेकिन किसी पत्रकार के ऊपर आँच आने नहीं दूँगा। उक्त बातें जिला पंचायत सभागार में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार साथियों का सहयोग और सानिध्य मिलेगा तो अपना भवन होगा। सदस्यों की सदस्यता पर भी चर्चा हुई और बहुतायत सदस्यों ने सदस्यता शुल्क भी जमा किया।पत्रकारिता सुदृढ़ हो इसके लिए कई पत्रकारों ने अनेकानेक विन्दुओं पर अपना राय साझा किया।इसके पश्चात चुनाव की अवधि दो वर्ष व सदस्यों की सँख्या सत्रह की जगह इक्कीस हो इसको ध्वनिमत से उपस्थित पत्रकारों ने पारित किया।इसके पश्चात दो फरवरी को सभी के सहमति से  जिला कमेटी के चुनाव की तिथि तय की गई। इस मौके पर उपस्थित आनंदनगर चेयरमैन राजेश जायसवाल ने सम्मानित किया। वार्षिक अधिवेशन में दीपक शरण श्रीवास्तव, नवीन सिंह विषेन,शैलेश पाण्डेय मनोज त्रिपाठी,राजीव मौर्या, विनय नायक, विशुनदेव त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा, सुधेशमोहन श्रीवास्तव, जयप्रकाश नारायण सिंह, ...

मिस्टर इंडिया स्टाइल में गायब हो गए बैंक से रुपए, लॉकर से उड़ गई लाखों की ज्वेलरी

चित्र
 गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर के पास चरनलाल स्थित इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर व चेस्ट का ताला सोमवार की सुबह खुला मिला। बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। बैंक की शाखा से 3.61 लाख रुपये नकदी व गिरवी रखे गए करीब बीस लाख रुपये के जेवर रहस्यमय हाल में चोरी हो गए हैं। सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर की सूचना पर एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मुख्य गेट का ताला नहीं टूटा था। साथ ही अंदर के 14 ताले खोल कर चोर द्वारा स्ट्रांग रूम तक पहुंचकर नकदी और जेवरात गायब कर दिए गए हैं। पुलिस को संदेह है किसी बैंककर्मी की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है, क्योंकि किसी भी ताले को तोड़ा नहीं गया बल्कि उसे खोला गया है। उधर, पुलिस कुछ बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक चरनलाल चौक पर अनिल कुमार का मकान है, जिसमें वर्ष 2015 से किराए पर इलाहाबाद बैंक की शाखा संचालित की जाती है। मकान के दूसरे हिस्से में परिवार के लोग रहते हैं। परिवार के आने जाने के लिए एक गेट हैं, उस गेट के खुलने के बाद ...

सीएम साहब! हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

गोरखपुर ,गोला के अहिरौली से आए लालधर ने सीएम से बेटे के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई। 25 अक्तूबर को उसके लड़के संदीप की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभियुक्त ग्राम प्रधान प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन अन्य आरोपी मनोज और राहुल को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं आरोपी आए दिन सुलह का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। सीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

शहीद की पत्नी ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

चित्र
गोरखपुर , हरिहरपुर ग्राम पंचायत बांसगांव के खजहिया टोला निवासी कारगिल शहीद राम बहादुर सिंह की पत्नी विद्यावती देवी अपने पुत्र ओमप्रकाश सिंह के साथ सीएम से मिलीं। उन्होंने मांगपत्र सौंप कर माल्हनपुर चौराहे पर शहीद की प्रतिमा स्थापित करने और स्मृति द्वार और मुख्य मार्ग से गांव को सड़क से जोडऩे की मांग की। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्हें आश्वासन मिला है। बीएसएफ जवान राम बहादुर सिंह चार अगस्त 1998 को कारगिल सीमा पर घुसपैठियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। 

बड़ी बहन को जिंदा जला दिए, पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी

चित्र
गोरखपुर , मझौवा बांसगांव से आए राजू भारती ने मुख्यमंत्री से बड़ी बहन की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई। राजू की बड़ी बहन राधिका को 6 दिंसबर को ससुरालियों ने जिंदा जला दिया था। उपचार के दौरान 7 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया लेकिन पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। दो बार एसएसपी को शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उधर आरोपी धमकियां देते हुए समझौते का दबाव बना रहे हैं। 

मुख्यमंत्री का जनता दर्शन

चित्र
कड़कड़ाती ठंड के बीच जनता दर्शन में 100 के करीब फरियादी रविवार को पहुंचे थे। जंगल छत्रधारी मिश्रौलिया पिपराइच से आए प्रमोद कुमार ने सीएम से अपनी पिस्टल बरामद करवाने की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि 17 दिसंबर 2018 को उनके पिता शिव प्रसाद की विजय, छोटे लाल, मनीष, रामचंद्र, सुभाष और 30 अन्य ने हमला कर हत्या कर दी। इस हमले में वे उनका लाइसेंसी पिस्टल भी उठा ले गए। वे जमानत पर छूट गए हैं लेकिन अब धमकियां दे रहे हैं कि तुम्हारे ही पिस्टल से तुम्हें मारेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा भी सहयोग नहीं किया जा रहा, इसलिए मामले की जांच दूसरी एजेंसी और क्षेत्राधिकारी को सौंपा जाए। इस दौरान कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह, एडीजी पुलिस दावा शेरपा व जयनारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी सुनील गुप्ता समेत अन्य उपस्थित रहे।

सीएम साहब! सपा नेता ने नौकरी के नाम पर हड़प लिए रुपये

चित्र
 गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में गौरीबाजार रामपुर चौराहे से आए व्यापारी ईश्वर चंद जायसवाल एवं सुनील मद्देशिया फफक पड़े। उन्होंने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए सपा नेता द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लिए रुपये हड़पने के मामले में कार्रवाई की मांग की । पीड़ितों ने बताया कि खुद को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी बताने वाले सपा नेता नवीन दुबे उर्फ मोनू दुबे, वेद ब्यास दुबे, रामराज दुबे, साकिन कुर्हवा थाना खेरुपहा सिद्धार्थनगर ने उनके लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकियां देते हैं।  ईश्वर चंद जायसवाल ने बताया कि उन्होंने 7.20 लाख और सुनील मद्देशिया ने 8.25 लाख रुपये दिए हैं। 20 माह हो गए उन्होंने न नौकरी लगवाई न ही रुपये लौटा रहे हैं। उल्टे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने थोड़ी सक्रियता भी दिखाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मांग किया एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कोहरे के कहर के कारण कार नहर में गिरी, छह की मौत, पांच घायल

चित्र
ग्रेटर नोएडा 30 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर इलाके में सोमवार को घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे में छह लोगो की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि दनकौर इलाके खेलरी नहर में आज सुबह एक कार में सवार होकर 11 लोग उत्तर प्रदेश के संभल से दिल्ली आ रहे थे। कार खेलरी नहर के पास पहुंची, तो कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम थी कि चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में गिर गयी। उसके बाद लोगों की चीख-पुकार सुन गांव वाले पहुंच गए और उन्होंने पांच लोगों को गाड़ी से निकाल लिया जबकि छह लोगों की हालत गंभीर थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान महेश, किशनलाल, नरेश राम खिलाड़ी, मल्लू और नेत्रपाल के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे , उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

महेवा नवीन गल्ला मंडी में लाइसेंस हेतु कैंप का आयोजन

चित्र
गोरखपुर , शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सैम्पूलीग विभाग द्वारा आज दिनांक 29-12-19 को नवीन गल्ला मण्डी महेवा गोरखपुर में जिनके लाइसेंस नहीं बने हुए थे उनके लिए विभाग के द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की तरफ से इंद्रेश कुमार FSO के साथ जगदीश डग बाबु ने कैम्प में 24 लाइसेंस बनाये  जिनके लाइसेंस बने हैं उसमें मुख्य रूप से कृष्ण ट्रेडिंग , बालाजी इन्टरप्राइजेज सहित चौबीस व्यापारीयों ने लाइसेंस बनवाया ।चेम्बर आफँ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया लाइसेंस बनवाने में मण्डी के  प्रतिष्ठित व्यापारियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा । इसमें मुख्य रूप से पवनसिघांनिया  विजयअग्रवाल मदनअग्रहरी अनन्तगुप्ता मनोजगोयल रहे। सिंघानिया ने बताया  शीघ्र ही नए साल में जिनके लाइसेंस नहीं है उनके लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगवाया जायेगा जिसके लिए उच्च अघिकारीयो से  वार्ता हो चुकी हैं ।

गोरक्षनाथ मन्दिर में मुख्यमंत्री से मिले गोविंदा

चित्र
  गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि, वह अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं। यहां पर अपार संभावनाएं हैं। यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है। यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने गोविंद को कुंभ मेले की पूरी जानकारी दी। बताया कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। उन्होंने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। सीएम से मुलाकात के बाद गोविंदा गदगद नजर आए। 

न्यूयार्क में चाकू से हमले में पांच लोग घायल

न्यूयार्क 29 दिसम्बर (वार्ता) अमेरिका के न्यूयार्क में मोसे शहर में सिनागॉग के पास हन्नूका उत्सव के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार हथियार लिये हुये हमलावर हसदीक रब्बी रॉटनबर्ग शूल के घर में घुस गया और लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। लोग उससे बचने के लिये भाग कर पास के एक चर्च में चले गये और अंदर से दरवाजों को बंद कर लिया और अपराधी को भगाने का प्रयास किया। हडसन वैली क्षेत्र की यहूदी की सार्वजनिक मामलों की परिषद ने रिपोर्ट में कहा कि पांच लोगों को कम से कम छह बार छुरा मारा गया है। परिषद ने ट्वीटर पर सूचित किया कि रविवार की पूर्व संध्या पर स्थानीय समयानुसार 0950 बजे मोसे शहर में फॉरशाय रोड पर चाकू से हमले की घटना की रिपोर्ट मिली। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं

चित्र
नय दिल्ली, 29 दिसंबर (वार्ता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 1530 - मुगल शासक बाबर का बेटा हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना। 1844 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी का जन्म। 1911 - मंगोलिया किंग वंश के शासन से आजाद हुआ। 1922 - नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया। 1942- हिन्दी फिल्म के सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म। 1972 - अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के एवरग्लैड्स के समीप इस्टर्न त्रिस्टार जम्बो जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 101 लोगों की मौत हुई। 1975 - ब्रिटेन में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा क़ानून लागू हुआ। 1977 - विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर 'ड्राइव' बंबई (अब मुम्बई) में खुला। 1984 - कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत से संसदीय चुनाव जीता। 1985 - श्रीलंका ने 43,000 भारतीयों को नागरिकता प्रदान की। 2008 - प्रसिद्ध चित्रकार मंजीत बाबा का निधन। 2012 - पाकिस्तान में पेशावर के समीप आतंकवादियों के हमले में 21 सुरक्षाकर्मी मारे गये।  

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चमके नये सितारे

चित्र
मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष 2019 में कई नवोदित कलाकारों ने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया। वर्ष 2019 में कई स्टार पुत्र-पुत्रियों ने बॉलीवुड में कदम रखा। इनमें चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे, सनी देओल के पुत्र करण देओल, मोहनीश बहल की पुत्री प्रनूतन बहल, जावेद जाफरी के पुत्र मिजान जाफरी समेत कई अन्य शामिल है। हालांकि इन स्टार किड्स में कोई सफल रहा तो कोई असफल। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'नोटबुक' 29 से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने डेब्यू किया। इसी फिल्म से सलमान ने जहीर इकबाल को भी लांच किया। नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक लव स्टोरी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे ने करण जौहर निर्मित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित स्टूडेंट ऑफ द इयर की सीक्वल है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुयी। ...

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना

चित्र
मुंबई 28 दिसंबर (वार्ता) हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता तो कई हुये और दर्शकों ने उन्हें स्टार कलाकार माना, पर सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पहले ऐसे अभिनेता के तौर पर अवतरित हुये जिन्हें दर्शको ने 'सुपर स्टार' की उपाधि दी। पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को जन्में जतिन खन्ना उर्फ राजेश खन्ना का बचपन के दिनों से ही रूझान फिल्मों की और था और वह अभिनेता बनना चाहते थे हांलाकि उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे। राजेश खन्ना अपने करियर के शुरूआती दौर में रंगमंच से जुड़े और बाद में यूनाईटेड प्रोड्यूसर ऐसोसियिशेन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टैलेंट कान्टेस्ट में उन्होंने भाग लिया, जिसमें वह प्रथम चुने गये। राजेश खन्ना ने अपने सिने करियर की शुरूआत 1966 में चेतन आंनद की फिल्म 'आखिरी खत' से की। वर्ष 1966 से 1969 तक राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाने के लिये संघर्ष करते रहे। राजेश खन्ना के अभिनय का सितारा निर्माता.निर्देशक शक्ति सामंत की क्लासिकल फिल्म .अराधना से चमका। बेहतरीन गीत. संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की .गोल्डन जुबली. कामयाबी...

चार सरकारी बैंकों को मिलेंगे 8,855 करोड़

नयी दिल्ली 28 दिसंबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों में शीघ्र ही सरकार 8,855 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैंकों का मजबूत बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वर्ष 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था की बढ़ने के लिए ऋण उठाव में आने वाली मांग की पूर्ति के लिए सरकारी बैंक पूरी तरह से तैयार है और उनके संपदा की गुणवत्ता तथा आतंरिक संसाधन सृजन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकारी बैंकों में 60,314 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। अब इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपये, इलाहाबाद बैंक में 2,153 करोड़ रुपये, यूको बैंक में 2,142 करोड़ रुपयेऔर आंध्रा बैंक में 200 करोड़ रुपये के निवेश को अनुमोदित किया जा चुका है। शीघ्र ही यह राशि जारी कर दी जायेगी।

रूपे कार्ड और यूपीआई से भुगतान होगा एमडीआर मुक्त

चित्र
नयी दिल्ली 28 दिसंबर(वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप एक जनवरी 2020 से रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई से भुगतान पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं लगेगा। श्रीमती सीतारमण ने सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि इस संबंध में एक जनवरी 2020 को अधिसूचना जारी की जायेगी और यह उसी दिन से प्रभावी हो जायेगा। राजस्व विभाग इस अधिसूचना के माध्यम से रूपे कार्ड और यूपीआई बगैर एमडीआर के डिजिटल भुगतान के लिए स्वीकार करने को वैधानिक बनायेगा। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक के कारोबारी प्रतिष्ठानों को रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई क्यूआर कोड से भुगतान स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी बैंक भी रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई को लाेकप्रिय बनाने के लिए अभियान चलायेंगे।  

बैंकों की स्थिति सुधरी, 13 बैंक मुनाफे में: सीतारमण

चित्र
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा लगातार किये गये सुधारों से बैंकाें की स्थिति बेहतर हुयी है और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13 बैंकों ने मुनाफा कमाया है। अधिक प्रावधान किये जाने के कारण अब मात्र पांच बैंक घाटे में है। श्रीमती सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष के बजट की तैयारियों से पहले सरकारी एवं निजी बैंक प्रमुखों के साथ बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकारी बैंकों की वित्तीय सेहत सुधरी है। उनका मार्च2018 में सकल एनपीए 8.96 लाख करोड़ रुपये था जो इस वर्ष सितंबर में घटकर 7.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। उनका प्रावधान का अनुपात सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और बैंक मुनाफा कमाने लगे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13बैंकों ने लाभ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षाें में बैंकों ने 4.53लाख करोड़ रुपये वूसले हैं। एस्सार की रिजलुशन प्रक्रिया से बैंकों को 38,896 करोड़ रुपये मिले हैं। वर्ष 2018-19 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एस्सार मामले को छोड़कर बैंकों ने 2.08...

योगी ने वाराणसी में महिला अस्पताल निर्माण में देरी पर लगायी फटकार

चित्र
वारा णसी 28 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में महिला अस्पताल के निर्माण में निर्धारित अवधि से करीब दो वर्षों की देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शनिवार को यहां परियोजना प्रबंधक को फटकार लगायी तथा उनसे हर हाल में अगले साल मार्च तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के आखिरी दिन शनिवार को पांडेपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 50 शैया के महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 22 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए मौजूद कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को पटकार लगाते हुउ उनसे हर हाल में तीन माह में कार्य को पूरा करावाने को कहा। मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में काफी काम बाकी है, क्या यह तीन माह में पूरा हो जाएगा। परियोजना प्रबंधक द्वारा तीन माह के अंदर कार्य पूरा करा के आश्वासन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य किया जाए। अन्यथा अब कोई समय विस्तार नहीं दिया जाएगा और जिम्मेद...

ललितपुर : नहर में गिरी कार शिक्षिका की मौत, छात्रा लापता

ललितपुर 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे कार चला रहीं शिक्षिका की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक छात्रा पानी में बह गयी, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली के मुहल्ला जुगपुरा निवासी शिक्षिका विभा कुमारी(45) अपने पति बृजराज और मोहल्ले की निवासी छात्रा नीतू कुशवाहा (19), रोशनी साहू (20),आयुषी (20) और गौरव (20) के साथ कार से घूमने के लिए थाना जाखलौन के बन्दरगुढा गए हुए थे। अचानक नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसके चलते किसी प्रकार शिक्षिका के पति बृजराज ने कार का कांच तोड़कर आयुषी, रोशनी और गौरव को बाहर निकाल लिया लेकिन शिक्षिका की पानी में डूबने से मौत हो गई और नीतू नहर में बह गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नहर को बंद कराया गया तथा बह गई छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई।

वाराणसी में ज्वेलर की हत्या एवं लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार

वारणसी, 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में एक सर्राफ की हत्या कर दुकान में लूटपाट के सिलसिले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गत 24 दिसंबर को हुकुलगंज रोड पाण्डेयपुर पर 'आरती ज्वेलर्स' के मालिक सतीश चन्द्र सेठ की हत्या कर जेवरात लूटने के आरोप में राजेश कुमार सेठ, संदीप सेठ और सत्यम सेठ को सूचना के आधार पर शुक्रवार को जौनपुर के केराकत थाना परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय राजेश केराकात का निवासी है जबकि 27 साल का संदीप एवं 29 साल का सत्यम प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन अभियुक्तों के पास से लूट का माल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि राजेश के पास से चाँदी के नये एवं पुराने आभूषण/चाँदी के सिक्के बरामद किये गए है, जिनका वजन 2.507 किलोग्राम है। इसके अलावा 13 ग्राम सोने का आभूषण भी बरामद हुआ है। संदीप सेठ के पास से चाँदी के नये एवं पुराने आभूषण तथा चांदी के सिक्के बराम किये गए हैं, जिनका वजन 5.021 किलोग्राम है। इसके अलावा 13.03 ग्राम के ...

प्रयागराज में बस और कार की आमने-सामने टक्कर, महिला समेत दो घायल

चित्र
प्रयागराज, 28 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में शनिवार को बस और कार की हुई आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदगी गांव निवासी राम अभिलाष यादव दोपहर में अपने पुत्र बधू के साथ कार में बैठकर घर जा रहे थे। इस बीच महजुदवा गांव के सामने जैसे ही उनकी कार पहुंची प्रतापपुर से प्रयागराज रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर में गाडी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें यात्रा कर रहे दोनो घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस छोडकर फरार हो गया। उन्होने बताया कि दोनो को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया। राम अभिलाष की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें एसआरएन के लिए रेफर कर दिया।

बांदा में डायल 112 के 36 पुलिसकर्मी सम्मानित

बांदा 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाँदा में शनिवार को डायल 112 में शामिल 36 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के सभी थानों से 36 पुलिसकर्मियों को डायल 112 के लिए नामित किया गया था।। नामित सभी पुलिस जवानों को जिला प्रशिक्षण इकाई डायल 112 द्वारा 18 द्विवसीय प्रशिक्षण दिया गया । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक में सभी 36 पुलिस जवानों को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्रों को वितरित कर सभी जवानों को शुभकामनाएं दी ।

संतकबीरनगर में दिव्यांग भतीजी के साथ बलात्कार

संतकबीरनगर 28 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र में रिश्ते के चाचा ने दिव्यांग भतीजी के साथ बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ उसके पट्टीदारी के चाचा गोविंद ने दवा कराने के बहाने ले जाकर बलात्कार किया। घटना 23 दिसंबर की है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि चचेरा भाई गोविंद उसकी बेटी को इलाज करवाने के बहाने बगल के गांव ले जाने को कहा। वह लड़की को साइकिल पर बैठाकर डॉक्टर के पास ले गया और इलाज करवा कर लौटते वक्त दिव्यांग बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी ने दिव्यांग लड़की को धमकी भी दी कि अगर उसने कहीं मुंह खोला तो जान से मार देगा। पीड़िता ने किसी को अपनी आपबीती नहीं बताई लेकिन असहनीय दर्द होने के बाद पड़ोस की रहने वाली महिलाओं को अपनी समस्या बता दी। महिलाओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के तहरीर पर बलात्कार और जान की धमकी देने का मुकदमा दर्ज...

गोण्डा में सड़क हादसे में तीन मरे

चित्र
गोण्डा, 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नवाबगंज क्षेत्र में शनिवार शाम घने कोहरे के बीच हुये सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि नवाबगंज इलाके में एक मृत्यु भोज में शामिल होने अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र के निवासी अरशद , लक्ष्मी और रचना अपने परिजनों संग कार पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि दत्तनगर के समीप कार अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में अरशद , लक्ष्मी और रचना की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि अन्य तीन घायल हो गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कार को गड्ढे से बाहर निकलवा कर घायलों काे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।

बुलंदशहर में मुस्लिमों ने जिला प्रशासन को सौंपा छह लाख का चेक

बुलंदशहर 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान भडकी हिंसा में सरकारी संपत्ति को हुये नुकसान के एवज में जिला प्रशासन को छह लाख 27 हजार रूपये का चेक सौंप कर अनूठी मिसाल पेश की। मुस्लिम बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हे छह लाख 27 हजार 500 रूपये का चेक सौंपा। इस मौके पर उन्होने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस जवानों को गुलाब का फूल भेंट कर कानून व्यवस्था की जल्द बहाली के लिये बधाई दी। गौरतलब है कि पिछली 20 दिसम्बर को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा में सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन जिला प्रशासन ने किया था जिसमें छह लाख 27 हजार 500 रुपये की क्षति दर्शायी गयी थी। हिंसा में पुलिस की एक जीप समेत जलकर स्वाहा हो गया था। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इसे मुस्लिम समुदाय की अच्छी पहल बताते हुये स्वागत किया है। उन्होने कहा कि जिले में अमन चैन बना हुआ है।  

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं

चित्र
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 1668 - मराठा शासक शिवाजी के पुत्र संभाजी की मुगल शासक औरंगजेब द्वारा कैद कर यातना देने के कारण मौत हुई। 1836 - स्पेन ने मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी। 1885 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन बंबई (अब मुंबई) में हुआ। 1896 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार वंदे मातरम गाया गया। 1908 - इटली के मेसिना में भूकंप से करीब 80 लोग मारे गये । 1932 - प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का जन्म। 1937 - प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का जन्म। 1957 - तत्कालीन रूस ने परमाणु परीक्षण किया। 1972 - प्रख्यात लेखक एवं दार्शनिक चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का निधन। 1974 - पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप से 5200 लोगों की मौत हुई। 1976 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया। 1977 - हिन्दी के प्रख्यात कवि सुमित्रानंदन पंत का निधन। 1984 - कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जीता। 1995 - पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव पर झंडा फहराया। 2008- ...

सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या

सीवान, 28 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर करीब नौ बजे सुबह बाबू टोला गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मंझौली रोड निवासी श्यामदेव प्रसाद गुप्ता का पुत्र पिंटू कुमार (21) के रूप में की गयी है। अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर सुनसान स्थान पर खरंजा रोड के किनारे उसकी गोली मारकर हत्या की है। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर प्रदेश में नये साल से बढ़ सकता है बस किराया

  लखनऊ 28 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस से सफर करने वालों को अब नये साल से ज्यादा किराया देना पड़ सकता है । उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की शुक्रवार को हुई बैठक में किराया बढ़ाने पर सहमति बनी जो प्रति किलोमीटर 10 पैसे होगी । बैटक में निगम के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,महाप्रबन्धक राजशेखर और विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा शामिल हुये । हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा । अब लखनऊ से सीतापुर का किराया 98 रूपये की जगह 106 रूपया देना होगा । इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर के किराये में 30 रूपये की बढ़ोत्तरी हो जायेगी । डीजल के दाम और रखरखाव का खर्च बढ़ने से किराया बढ़ाने का निर्णय लया गया है ।

सोना फिर 40 हजारी, चाँदी 48 हजार के करीब

चित्र
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (वार्ता) विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चाँदी साढ़े सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। कारोबारियों ने बताया कि सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 350 रुपये चमककर 40,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। यह 05 नवंबर के बाद पहला मौका है जब पीली धातु 40 हजार के पार पहुँची है। चाँदी की चमक लगातार सातवें दिन बढ़ी। यह 350 रुपये की मजबूती के साथ 47,930 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो 04 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रही तेजी से स्थानीय स्तर पर सोने-चाँदी को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.35 डॉलर की बढ़त में 1,504.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो 05 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर समझौते से ...

विदेशी मुद्रा भंडार 454.95 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

चित्र
मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 13वें सप्ताह वृद्धि हुई है और 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 45.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 454.95 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इन 13 सप्ताहों के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 25.99 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। गत 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.07 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 454.49 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 31.1 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 422.73 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 16.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.13 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पर आरक्षित निधि 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 3.64 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 10 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.44 अरब डॉलर रहा।

तीन दिन बाद बाजार में बहार, सेंसेक्स 411 अंक उछला

मुंबई, 27 दिसंबर (वार्ता) विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया और बीएसई का सेंसेक्स 411.38 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 41,575.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.25 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत चढ़कर 14,929.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 13,547.81 अंक पर बंद हुआ। ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग तथा वित्त क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयर सवा तीन प्रतिशत चढ़े। पावर ग्रिड तथा भारतीय स्टेट बैंक में करीब सवा दो फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक तथा भारती एयरटेल में लगभग दो प्रतिशत की तेजी रही। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर करीब आधा फीसदी लुढ़क गये। सेंसेक्स 133.32 अंक चढ़कर 41,297.08 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसका दिवस का निचला स्तर 41,264.92 अंक रहा। चौतरफा लिवाली के दम पर इसका...

रुपया लगातार छठे दिन कमजोर

चित्र
मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) कच्चा तेल आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की माँग आने और बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज लगातार छठे कारोबारी दिवस पर कमजोर होता हुआ 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। छह दिन में रुपया 37 पैसे टूट चुका है। गुरुवार को बाजार बंद होते समय एक डॉलर 71.31 रुपये का था। रुपये में आज आरंभ में तेजी रही और यह 71.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सीमित दायरे में दिन भर कारोबार करने के बाद भारतीय मुद्रा अंतत: गत दिवस की तुलना में चार पैसे फिसलकर 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई जो 04 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। कारोबार के दौरान रुपये का उच्चतम स्तर 71.20 रुपये और निचला स्तर 71.40 रुपये प्रति डॉलर दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा आज 68 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गया। इससे रुपये पर दबाव रहा। हालाँकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में 0.35 प्रतिशत की नरमी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा भारतीय पूँजी बाजार में 36.47 करोड़ डॉलर के शुद्ध निवेश से रुपये को समर्थन मिला और इसकी गिराव...

नागरिकता संशोधन कानून सभी राज्य लागू करने के लिए बाध्य - तोमर

चित्र
भोपाल, 27 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के सभी राज्य लागू करने के लिए बाध्य हैं। हमारा प्रयास इसे शीघ्र लागू करवाने का है। श्री तोमर ने यहां पत्रकारों से कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में विधिवत पारित हुआ है और इसके बाद राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। अब यह कानून बन चुका है और सभी राज्य इसे लागू करने के लिए बाध्य हैं। श्री तोमर ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इसे शीघ्र लागू करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर गुमराह नहीं करें। इस कानून को शीघ्र लागू करें, ताकि अपने अपने क्षेत्र के जो शरणार्थी हमारे सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं, उनके साथ न्याय हो सके। एक सवाल के जवाब में श्री तोमर ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान से उत्पीड़ित होकर आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी जैसे धर्म से जुड़े तमाम लोगों को न्याय दिलाने वाला है। यह कानून ऐसे लोगों को सम्मान और नागरिकता दिलाएगा। इस कानून की वजह से हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी मजहब के नागरिकों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस कान...

वेदवाणी

चित्र
इन्द्रमिद्धरीवहतोऽप्रतिधृष्टशवसं।  ऋषीणां सुष्टुतीरुप यज्ञं च मानुषाणां।। ऋग्वेद १-८४-२।। भावार्थ- ईश्वर उन लोगों के मन और बुद्धि को पवित्र करें, जो उसकी उपासना करते हैं, और जनहित के कार्य करते हैं।  जो अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण करने का प्रयास करते हैं, ज्ञानेंद्रियों को निरंतर ज्ञान प्राप्ति में लगाते हैं, और कर्मेंद्रियों से मानव हित कार्य  करते हैं। काव्यार्थ- जो जन करते प्रभु उपासना, जनहित परोपकार के कार्य। होता तन मन बुद्धि पावन, कृपापात्र वे ही कर्त्तार। इंद्रियजीत होने जो बढ़ते, उनकी इन्द्रियाँ होतीं सफल। ज्ञानेन्द्रिय से ज्ञान बढाते, कर्मेन्द्रिय से कर्म विमल। ऐसे इद्रियजय व्यक्ति ही, जनहित कार्यों को कर पाते। त्याग तपस्या सेवा समर्पण, प्रभु भक्ति कर प्रभु को रिझाते।।    वास्तव में ईश्वर भक्त की पहली शर्त ही यह है, व्यक्ति ईश्वरीय आज्ञा में  इंद्रियजित्त-बलशाली हो ईश्वर पुत्रों को सुख पहुंचाता हुआ निरन्तर ईश्वर की ओर बढ़ता रहे। बली तो रावण भी था विभीषण भी। परन्तु श्री राम की शरण विभीषण को ही प्राप्त हुई। आचार्या विमलेश बंसल आर्या, 329, द्वितीय तल संत...

रेती से राजघाट में गस्त करते डीएम एसएसपी

चित्र
गोरखपुर। रेती चौक से राजघाट इलाके में गस्त करते डीएम एसएसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी।  

मामूली विवाद में झंगहा में लाठियों से पीट कर हत्या

चित्र
 गोरखपुर:झंगहा क्षेत्र के बरगदवा में मामूली विवाद में गुरुवार की सुबह हुई मारपीट में घायल बेचन (55) की शुक्रवार की सुबह पीजीआई ले जाते मौत हो गई।          उनके परिवार के आधा दर्जन लोग घायल है। सुबह ग्रामीणों ने कार्यवाई के लिए थाने का घेराव किया। थानेदार अनिल कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

शराब के अड्डे पर छापा

गोरखपुर: झंगहा थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कच्ची शराब के अड्डे पर छापा मारी किया गया जिसमें भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

          गोरखपुर:शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता जवानों के साथ तिवारीपुर थाने से कल्याणपुर, जाफरा बाजार होते हुए तिवारीपुर थाने तक निकाला। एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ और एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने तिवारीपुर थाने से पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ मोहनलाल पुर पिपरापुर बहरामपुर इलाहीबाग की तरफ फ्लैग मार्च किया। 

नेपाली पाम आयल का खाद्य विभाग ने लिया गया नमूना

गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देश व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने सहजनवा क्षेत्र से नेपाली पाम आयल का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। रिफाइन पाम आयल नेपाल से लाकर यहां बेचा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहजनवा थाना क्षेत्र के भगोरा चौराहे के पास रिफाइन नेपाली पाम आयल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में बेकरी प्रोडक्ट्स और उसमें प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की गई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना लिया जा रहा है आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य अभियान चलाया जा रहा है। 

अक्षय-आयुष्मान ने बॉक्स ऑफिस पर मचायी धूम

चित्र
मुंबई, 24 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड में वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्मों में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना का जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और उनकी फिल्मों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये। वर्ष 2019 में अक्षय की फिल्म 'केसरी' ,'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी और तीनों ही फिल्म 200 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफल रही थी। अक्षय के साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। इस वर्ष आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' ,'आर्टिकल 15' और 'बाला' प्रदर्शित हुयी और सभी फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला। बड़े बजट में बनी फिल्मों में 'वॉर' ,'भारत' ,'गली बॉय' ,'टोटल धमाल', 'दे दे प्यार दे' ,'कबीर सिंह','सुपर 30,''बाटला हाउस', 'साहो' जैसी फिल्में भी सफल रही। इन सबके साथ ही वर्ष 2019 में लीक से हटकर और कम बजट में बनी कई फिल्मों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इन फिल्मों में 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक...

उन्नाव बलात्कार मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

उन्‍नाव 26 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बिहार क्षेत्र में दुष्‍कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के आरोपियों पर पुलिस जांच के बाद चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि इस मामले में पांच दिसम्‍बर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसकी जांच गठित एसआईटी टीम कर रही थी। टीम ने जांच कर चार्जशीट तैयार कर ली है। न्यायालय इस समय बंद है जिसके खुलने पर चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी। उन्‍होंने बताया कि गिरफतार कर जेल भेजे गए सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ जांच में पर्याप्‍त सबूत मिले है। गौरतलब है कि पिछली पांच दिसम्बर को मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही दुष्‍कर्म पीड़िता पर बलात्कार के आरोपियों ने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने 70 फीसदी तक जली पीड़िता को पहले स्‍थानीय सुमेरपुर अस्‍पताल में भर्ती कराया जिसमें बाद में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखनऊ से पीडिता को नाजुक हालत में एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पीडि...

डेढ़ करोड़ पर्यटक जम्मू पहुंचे

चित्र
  जम्मू 26 दिसम्बर (वार्ता) हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद वर्ष 2016 से कश्मीर घाटी में माहौल अशांत होने के कारण पर्यटकों का रूख जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों की ओर हुआ है और इस वर्ष अब तक करीब डेढ़ कराेड़ पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे। इससे पहले वर्ष 2018 में रिकार्ड संख्या में 1.60 करोड़ पर्यटक जम्मू क्षेत्र में आए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वर्ष में अब तक 1.56 करोड़ पर्यटक यहां पहुंचे हैं और इनमें सर्वाधिक संख्या 77 लाख उन श्रद्धालुओं की है , जो विश्वप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। एक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 के बाद जम्मू क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में आने वाले लोगों की संख्या में हर साल वृद्धि हुई है , लेकिन इस साल जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने के बाद स्थिति बिगड़ने के कारण इसमें कुछ कमी आयी है। जम्मू के पर्यटन निदेशालय ने हाल में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए जोरदार प्रयास किये है और विश्व भर से पर्यटकों को जम्मू कश्मीर आने तथा यहां की मनोरम सुंदरता के अवलोकन के लिए ...

सावित्री बाई फुले ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

चित्र
लखनऊ, 26 दिसंबर (वार्ता)वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बहराइच सीट से भाजपा की पूर्व सांसद सुश्री फुले ने 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा हालांकि चुनाव हार गयी। सुश्री फुले ने गुरूवार को कांग्रेस से भी दे इस्तीफा दे दिया है। सुश्री फुले 2019 की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कई क्षेत्रों का दौरा किया था। सोनभद्र हिंसा के बाद वह सुश्री वाड्रा के साथ थी । इस दौरान मिर्जापुर में पुलिस ने कांग्रेस महासचिव को हिरासत में लिया था। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है और इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा “मैं अब एक नई राजनीतिक पार्टी बनाऊंगी जो दलित और अन्य उत्पीड़ित समुदायों के लिए लड़ाई लड़ेगी,” नई पार्टी की घोषणा 19 जनवरी को लखनऊ में की जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा के टिकट पर बहराइच सीट से 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने वाली स...

भारतीय सेना की कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये

चित्र
  रावलपिंडी 26 दिसम्बर (वार्ता) पाकिस्तान के देवा सेक्टर इलाके में गुरुवार की सुबह भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। जियो न्यूज ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन(आईएसपीआर) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। आईएसपीआर ने मृत सैनिकों की तस्वीरें भी जारी की हैं जिनकी पहचान नायब सूबेदार कंदेरा और सिपाही एहसान के रूप में की गयी है।

सेंसेक्स 45 हजार अंक और निफ्टी 13400 अंक के होगा पार

नयी दिल्ली 25 दिसंबर (वार्ता) कंपनी कर में कटौती किये जाने से मुनाफे में बढोतरी होने के मद्देनजर अगले वर्ष भी शेयर बाजार में लिवाली बने रहने की संभावना है और इसके बल पर बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के बढ़कर 45500 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी के 13400 अंकाें पर पहुंचने का अनुमान है। बाजार अध्ययन और ब्रोकिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी कोटक सिक्युरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष में नवंबर महीने तक शेयर बाजार ने दो अंकों का रिटर्न दिया है और कंपनी कर में कमी किये जाने से कंपनियों के लाभ में बढोतरी होने से अगले वर्ष लिवाली के जोर से बीएसई का सेंसेक्स 45500 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 13400 अंक पर पहुंच सकता है। बीते साल निफ्टी ने द्विअंकीय रिटर्न दिया जिसमें असल योगदान केवल कुछ ही कंपनियों का था। जबकि व्यापक स्तर पर बाजार अभी भी दबाव में है। मिडकैप और स्माॅलकैप दोनों ही सूचकांक इस कैलेंडर वर्ष में नकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था में जो कुछ दिख रहा है उससे अलग मार्केट का मूड ज्यादा सकारात्मक है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्यो...

कालपी-हमीरपुर राजमार्ग की पुलिया निर्माण में घोटाले की सुगबुगाहट

जालौन 25 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कालपी- हमीरपुर राजमार्ग 91 पर बनी पुलिया की लंबाई के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की जानकारी मांगी जाने के बाद बड़े घोटाले की आशंका नजर आने लगी है। लोक निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बीके राय ने बुधवार को बताया कि कालपी हमीरपुर 91 राजमार्ग पर लमसर के पास जोधर नाले पर 2013 में अखिलेश सरकार के समय में लगभग 45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग का निर्माण करवाया गया था उस समय इस सड़क मार्ग की लागत लगभग 200 करोड़ पर आई थी । इसी राजमार्ग पर जोधर नाले पर जो पुलिया का निर्माण हुआ है उस पुलिया की वास्तविक लंबाई 18 दशमलव 25 मीटर है जबकि जारी प्रमाण में पुलिया की लंबाई 21 मीटर बतायी गयी है। अधिशासी अभियंता ने बताया एनएचएआई कि अधिकारियों ने कार्यालय से जांच कर अक्षय मांगी थी कि पुलिया की लंबाई का प्रमाण पत्र 21 मीटर का है किंतु मौके पर पुलिया की लंबाई कितनी है। एनएचएआई की मांग पर जब पुलिया की लंबाई का सत्यापन किया गया तो मौके पर पुलिया की लंबाई सिर्फ 18 दशमलव 25 निकली । एनएचआई में शिकायत किसने की या प्राधिकरण ने जांच क...

देवरिया में पुलिस और राजस्व टीम पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज

देवरिया, 25 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार शाम प्रार्थना पत्र पर जांच करने गई राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला करने के आरोप में बिहार राज्य में कार्यरत न्यायिक अधिकारी सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तरकुलवा गांव का टोला मदारी पट्टी स्थित तलाब पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में आवेदिका इसरावती देवी द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक राय होकर गांव के रामभरोसा,शैलेश सिंह,अनुराग,अनूप तथा उनके परिवार से संबंधित 08-10 महिलाओं समेत कुछ अज्ञात भी वहां आ गये थे। उन लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान एसडीएम सदर ने शैलेश सिंह ने बदसलूकी की और सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस तथा राजस्व की टीम को लक्ष्य करके पत्थरबाजी की थी। इस घ...

पुलिस ने छात्रों के कैंडल मार्च की सीसीटीवी फुटेज मांगी एएमयू प्रशासन से

अलीगढ़, 25 दिसम्बर (वार्ता) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिक (संशोधन)कानून के विरोध में हुए बवाल के बाद दो दिन पहले कैंडल मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं की पहचान के लिए पुलिस ने वहां के प्रशासन से फुटेज मांगी है। सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंन बताया कि एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन जारी है। वहां छात्राओं का धरना पिछले सात दिनों से चल रहा है। इतना ही नहीं वहां के शिक्षक भी तीन बार विरोध मार्च निकाल चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों भी ट्रामा सेंटर के बाहर हर दिन दो घंटे तक प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को सोशल मीडिया पर एएमयू छात्रों के छात्रों का एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शाम पांच बजे कैंडल मार्च निकालने के लिए विश्वविद्यालय के चुंगी गेट पर इकट्ठा होने का उल्लेख किया गया था। उसके आधार पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वहां जमा हो गये थे। सभी ने हाथों में कैंडल लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्रों ने सरका...

हमीरपुर में छात्रा की गोली मारकर हत्या, शव रेल लाइन पर फेंका

हमीरपुर, 25 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज इंटर की एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को रेल लाइन पर फेंक दिया । पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी अमरसिंह की पुलिस खुशबू (17) राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ती थी। बुधवार को वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, दोपहर बाद उस शव सुमेरपुर रेलवे लाइन पर पडा मिला। उन्होंने बताया कि छात्रा की कनपटी पर गोली के निशान है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जौनपुर में सरायख्वाजा के थाना प्रभारी निरीक्षक निलंबित

चित्र
जौनपुर, 25 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में सरायख्वाजा के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव को आज निलंबित कर दिया । पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरायख्वाजा थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव को कार्यो में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अटल जी विचार नहीं संस्कार हैं -निराला

चित्र
अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि अटल एक व्यक्ति नहीं...विचार है अटल एक जीवन नहीं...संस्कार है मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय #अटल_बिहारी_वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

वरुण की फिल्म के साथ टकराव के बावजूद खुश हैं कंगना

चित्र
मुंबई 25 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा के वरूण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के साथ होने वाले टकराव के बावजूद खुश है। कंगना रनौत और वरूण धवन की फिल्में 24 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। कंगना फिल्म 'पंगा' के वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ टकराव पर बिल्कुल परेशान नहीं है बल्कि वे इस बात पर खुश हैं। कंगना रनौत ने कहा , ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी खुश हूं कि दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। कई बार ऐसा होता है कि दो फिल्मों की कहानियां भले ही अलग हो लेकिन इन फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स एक ही होती है लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है। यहां दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स अलग है और इसके चलते मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो सोलो रिलीज होती तो अच्छा होता लेकिन अब भी कोई खास परेशानी नहीं है।  

लगातार चौथे दिन टूटा रुपया

मुंबई 24 दिसंबर (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती और कच्चे तेल की तेजी के कारण अंतरबैकिंग बाजार में रुपया नौ पैसे टूटकर ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। गत दिवस 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज कारोबार की समाप्ति पर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। लगातार चार दिन में यह 29 पैसे कमजोर हुआ है। रुपये की शुरुआत चार पैसे की गिरावट में 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर हुई। बीच कारोबार में इसका दिवस का उच्चतम स्तर 71.15 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 71.29 रुपये प्रति डॉलर रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.10 प्रतिशत से अधिक चढ़ने से रुपये पर दबाव रहा। कच्चे तेल की कीमत में तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ। हालाँकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में 41.73 करोड़ डॉलर की शुद्ध लिवाली करने से रुपये को समर्थन मिला।

भारत एवं विश्व इतिहास में 25 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं

चित्र
नयी दिल्ली 25 दिसंबर (वार्ता) भारत एवं विश्व इतिहास में 25 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1642 - महान गणितज्ञ, भौतिक वैज्ञानिक, ज्योतिर्विद एवं दार्शनिक आइज़ैक न्यूटन का जन्म। 1763 - भरतपुर के महाराजा सूरजमल की हत्या। 1771 - मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे। 1861 - महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और एक बड़े समाज सुधारक पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्म। 1872 - संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड पंडित गंगानाथ झा का जन्म, इन्होंने हिन्दी, अंग्रेज़ी और मैथिली भाषा में दार्शनिक विषयों पर उच्च कोटि के मौलिक ग्रन्थों की रचना की। 1876 - पाकिस्तान के संस्थापक एवं ब्रिटिशकालीन भारत के प्रमुख नेता और 'मुस्लिम लीग' के अध्यक्ष मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म। 1892 - स्वामी विवेकानंद ने कन्याकुमारी में समुद्र के मध्य स्थित चट्टान पर तीन दिन तक साधना की। 1919 - प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद का जन्म। 1923 - धर्मवीर भारती, हिन्दी साहित्यकार का जन्म प्रयाग में 1924 - पहली अखिल भारतीय कम्युनिस्ट काॅन्फ्रेंस कानपुर में संपन्न। 1924 - भारत के दसवें प्रधानमंत...

जौनपुर में सड़क हादसे में दो की मृत्यु , एक घायल

चित्र
जौनपुर, 25 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसों में दो युवको की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल युवक का इलाज वाराणसी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के छाछो गाँव निवासी रत्नेश (23) अपने दोस्त सिद्धांत (25) के साथ बाइक से मुंगराबादशाहपुर की तरफ गये थे। तड़के ढाई बजे रात जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहाँसापुर गाँव के निकट उनकी बाइक हाइवे पर खड़े एक मिनी ट्रक में घुस गई। इस हादसे में सिद्धान्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि रत्नेश को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ हालात में सुधार न देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। उसकी हालत वहाँ नाजुक बनी हुई है। एक अन्य दुर्घटना में एक अज्ञात युवक (20) की श्रीनेतगंज बाजार के पास उक्त हाइवे पर ही अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मृत्यु हो गई है। पुलिस उसके शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है।  

चतरा में उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन फूंका, हाइवा में लगाई आग

  चतरा, 24 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में चतरा जिले के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजगुरु गांव में प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी) उग्रवादियों के एक दस्ते ने पोकलेन मशीन और कुछ हाइवा को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक अखिलेश पी बेरियार ने आज यहां बताया कि माओवादियों के एक दस्ते ने देर रात घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल माओवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कौलेश्वरी क्षेत्र के हथियारबंद दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है। श्री बेरियार ने कहा कि क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है।

देवरिया में एक गांव ऐसा भी है जहां बिहार से होकर जाती है सड़क

  देवरिया, 24 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के लार क्षेत्र में एक ऐसा गांव है, जहां जाने के लिए सड़क द्वारा रास्ता बिहार राज्य से होकर जाता है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि क्षेत्र के ग्राम खरवनिया रोपने छपरा में आज पुलिस चौकी खरवनिया का उद्घाटन किया गया। खरवनिया रोपन छपरा गांव में स्थाई पुलिस चौकी खरवनिया का उद्घाटन सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र की मौजूदगी मेें किया। गौरतलब है कि पुलिस चौकी खरवनिया बिहार राज्य का सबसे निकटवर्ती सीमावर्ती गांव है। मौजूदा समय में इस गांव में सड़क द्वारा जाने का रास्ता भी बिहार राज्य से होकर जाता है। यह पुलिस चौकी लार से 14 किमी दूर है। पुलिस चौकी के उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आने की चर्चा थी। जिस कारण पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद की गई थी। लेकिन पुलिस महानिदेशक नहीं आ सके।

धनबाद से हार गए मन्नान, भाजपा के राज ने फिर जमाया कब्जा

  रांची 23 दिसंबर (वार्ता) कोयला मजदूरों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले कांग्रेस के कद्दावर नेता मन्नान मल्लिक झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी राज सिन्हा के हाथों एक बार फिर धनबाद से हार गए। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, धनबाद सीट की मतगणना समाप्त होने पर भाजपा के राज सिन्हा ने कुल वैध मतों का 52.31 प्रतिशत यानि 120773 वोट हासिल कर कांग्रेस के श्री मल्लिक को 30629 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया। श्री मल्लिक को 39.04 प्रतिशत यानि 90144 वोट मिले। वहीं 1724 वोट प्राप्त कर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रदीप मोहन सहाय तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर 1630 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का बटन दबाकर सभी 22 उम्मीदवारों को नकार दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में धनबाद से कांग्रेस के मन्नान मल्लिक ने जीत दर्ज की थी लेकिन वर्ष 2014 में हुए चुनाव में भाजपा के राज सिन्हा ने 52997 मतों के भारी अंतर से श्री मल्लिक को चित कर इस सीट पर कब्जा जमा लिया। श्री सिन्हा ने इस बार इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

हारजीत से लोकतंत्र मजबूत होता है: हदय नारायण दीक्षित

  इटावा, 23 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हदयनारायण दीक्षित ने झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार पर कहा कि लोकतंत्र में हार जीत हुआ करती है इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है। इटावा महोत्सव में आईपीएस हरीश कुमार की पुस्तक इटावा “कल आज और कल” का विमोचन करने के बाद श्री दीक्षित ने सोमवार को यहां संवादाताओं से बात चीत कर रहे थे। झारखंड में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत हुआ करती है। इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है। नागरिकता संशोधन कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि नागरिकता की बात कांग्रेस के समय से चली आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह ने भी अपनेे कार्यकाल में कहा था कि ऐसे कानून की आवश्यकता है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों देशों के अल्पसंख्यकों के निवेदन पर नागरिकता देने का प्रावधान है। श्री दीक्षित ने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक किसी भी सम्प्रदाय से हो इसका किसी से कोई लेना देना नहीं है। लोगों ने बरगलाया है तो ,आंदोलन हो गया । लोगो को किसी के बहकावे में आने की कोई आवश्यकता नहीं है, तथ्य की जानकारी की जानी चाहिए की...

चौधरी चरण सिंह की 117 वीं जयंती मनाई गई

चित्र
गोरखपुर:समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की 117 वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई । सपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे, और समाजवादी जनक नेताजी के अभिभावक स्वरूप थे। उन्होंने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता गांव की गलियों और किसानों के निर्णय से होकर जाता है।* 

अमन और शांति के लिए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक

चित्र
गोरखपुर:पूरे देश में जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा था वही गोरखपुर में अमन शांति कायम रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों और गणमान्य लोगों के साथ कोतवाली परिसर में एक मीटिंग बुलाई गई।बैठक में आए हुए हैं सभी वर्गों के लोगों ने बारी बारी से अपनी अपनी बातों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा वही मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने सभी वर्गों के लोगो की बातों को गौर से सुना और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार,क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह ,कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा सहित सैकड़ों की सख्या में मुस्लिम समुदाय के संभ्रात नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोविंद ने किया रेड क्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया का मोबाइल ऐप लॉन्च

हैदराबाद, 22 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को यहां राजभवन में रेड क्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया, तेलंगाना राज्य शाखा का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। राष्ट्रपति ने राजभवन में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाईं सौंदरराजन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में औपचारिक रूप से मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कोविंद इस समय दक्षिणी राज्यों के वार्षिक शीतकालीन प्रवास के दौरान तेलंगाना में हैं। कार्यक्रम में कई मंत्रियों, सांसदों के अलावा विभिन्न दलों के नेता, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी शामिल हुईं। श्री कोविंद अपने नौ दिवसीय प्रवास के लिए 20 दिसंबर को यहां पहुंचे। वह पुड्डुचेरी जाएंगे जहां वह पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 27वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल और विवेकानंद केंद्र का दौरा करेंगे। वह 27 दिसंबर को राष्ट्रपति निलयम में राज्य के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मंत्रियों...

दिल्ली के किराड़ी में कपड़ा गोदाम में आग, नौ लोगों की मौत, तीन झुलसे

चित्र
  नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अग्निशमन सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह आग रविवार देर रात करीब 00:30 बजे लगी। उस समय लोग गोदाम में सो रहे थे। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से झुलसे हुए तीन लोगों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह गोदाम इलाके की एक तंग गली में था जिसकी वजह से आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी दिक्कतें आईं। पिछले एक पखवाड़े में राजधानी में आग लगने का यह दूसरा बड़ा मामला है। गौरतलब है कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी फैक्ट्री में आठ दिसंबर को भीषण लग गयी थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गयी थी।  

लखनऊ के पारा क्षेत्र में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

  लखनऊ, 23 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में बदमाशों ने पतौरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रापर्टी डीलर गुड्डू गौतम की गोली माकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारा इलाके सलेमपुर पतौरा गांव के पूर्व प्रधान 49 वर्षीय गुड्डू गौतम रविवार रात गांव के सजीवन के घर जन्मदिन पार्टी में गये थे। पार्टी के बाद वह रात करीब सवार नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान गांव के मंदिर के पास पहले से वहां बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें रोका और नाम पूछने के बाद उसके सिर और पेट में गोली मार दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सूनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन गुड्डू जब तक दम तोड़ चुका था। गुड्डू की मां गांव की मौजूदा प्रधान है । हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी डीलर गुड्डू बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा था। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण रंजिश माना जा रहा है। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि...

आज का इतिहास

  नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) भारत एवं विश्व इतिहास में 24 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1524 - यूरोप से भारत तक पहुंचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तग़ाली खोजी नाविक वास्को डी गामा का कोच्चि (भारत) में निधन हो गया। 1715 - स्वीडन की सेना ने नार्वे पर कब्जा किया। 1798 - रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर। 1894 - कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहले मेडिकल काॅन्फ्रेंस का आयोजन। 1889 - भारत में पहला मनोरंजन पार्क एसेल वर्ल्‍ड मुम्बई में खोला गया। 1914 - प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्‍यत: कुष्‍ठरोगियों की सेवा के लिए विख्‍यात बाबा आम्टे का जन्म। 1921 - नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। 1924 - महान भारतीय गायक मुहम्मद रफ़ी का जन्म। 1954 - दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने स्वतंत्रता हासिल की। 1959 - भारतीय अभिनेता अनिल कपूर का जन्म। 1962 - सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या में परमाणु परीक्षण किया। 1967 - चीन ने लोप नोर क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया। 1986 - लोटस टैंपल श्रद्धालुओं के लिए खोल...