वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
गोरखपुर। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग लखनऊ से गोरखपुर एनआईसी सयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मण्डल योगेंद्र नाथ सिंह, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर विनोद, डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया से यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए अंतिम दौर की वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देशित किया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर बिना सीसी कैमरा वॉइस रिकॉर्डिंग के नहीं होना चाहिए। नकल विहीन सकुशल परीक्षा संपन्न कराना होगा किसी भी परीक्षा केंद्र से अगर किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो उसके जिम्मेदार परीक्षा व्यवस्थापक एवं केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक होंगे इसलिए सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक डीआईओएस अपने-अपने जनपदों में सकुशल परीक्षा संपन्न कराएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें