तहसील प्रशासन ने किया विवादित जमीन का पैमाईस
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा इनार के निकट स्थित विवादित जमीन पर शुक्रवार को तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पैमाईस करा कर दो पक्षो का जमीनी विवाद समाप्त कर दिया।फुटहवा इनार में निकट स्थित जेबी महाजन महिला पीजी कालेज के सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर निवासी आशीष सिंह का भी जमीन है दोनो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।शुक्रवार को आशीष सिंह जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे।तब दूसरे पक्ष से कालेज के प्रबधंक व सरदारनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल ने आशीष सिंह को जमीन की पैमाईश करा कर निर्माण कराने को कहा।मौके पर पहुचे तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पूरी जमीन का पैमाईश कराया जिसमे आशीष सिंह कालेज की जमीन पर निर्माण कर रहे थे।पैमाईश के बाद कालेज की जमीन हो रहे अवैध निर्माण को रोका गया।तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पूरी जमीन का पैमाईश करा कर दोनों पक्षो के जमीनी विवाद का हल कर दिया।इस दौरान तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार अल्का सिंह, कालेज के प्रबधंक ईश्वरचंद जायसवाल, आशीष सिंह, चौरीचौरा के कार्यवाहक थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस के साथ राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें