सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली की शिकायत निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेते कोटेदार


चौरीचौरा।ब्रहमपुर विकास खंड के मिठाबेल में सरकारी राशन की दुकान पर जमकर धाधली की जा रही है।राशन की तौल में घटतौली के साथ साथ निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेकर गरीबो का शोषण किया जा रहा है।मिठाबेल के ग्रामीणों ने चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, जिला आपूर्ति निरीक्षक को भी पत्रक भेजकर कोटेदार की शिकायत की है।मिठाबेल निवासी अनिरुद्ध कुमार, शिव सागर यादव, वेद प्रकाश, आदित्यनाथ, सत्या यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि राशन की घटतौली और निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेकर राशन दिया जा रहा है।विरोध करने पर कोटेदार मारपीट करने पर आमादा हो जाता है।चौरीचौरा उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के निर्देश पर ब्रहमपुर विकास खंड के आपूर्ति निरीक्षण इंद्रदेव तिवारी मिठाबेल गांव में बुधवार को पहुँचे और कार्ड धारकों की समस्या सुनी।कार्ड धारकों ने आपूर्ति निरीक्षण से भी घटतौली की शिकायत की।कोटेदार के विरुद्ध कार्ड धारकों ने जमकर शिकायत की।ब्रहमपुर आपूर्ति निरीक्षण इंद्रदेव तिवारी ने बताया कि गांव के लोगो ने कोटेदार के द्वारा घटतौली और निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेने की शिकायत चौरीचौरा उपजिलाधिकारी से की है।हमने कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया है रिपोर्ट बना कर उपजिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना