संयुक्त विकास आयुक्त ने देखी देवकहिया का विकास कार्य


चौरीचौरा, गोरखपुर।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवकहिया में बुधवार को संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पांडेय ने गांव में पहुंच कर गांव का निरीक्षण किया और विकास कार्यो की समीक्षा की।संयुक्त विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रमीण) योजना से बने शौचालय के लाभार्थी सोनमती पत्नी श्रीराम, मीना देवी पत्नी सम्हारू समेत अन्य लाभार्थियों के शौचालय को देखे और लाभार्थियों से शौचालय प्रयोग जानकारी प्राप्त की।गांव में बेस लाइन सर्वे 2012 में कुल 97 लाभार्थियों का इंट्री  हुआ था जिसमे तीन बोगस एमआईएस है। लक्ष्य 109 के सापेक्ष 109 का जीवोटैग मौके पर का सत्यापन किया गया।सभी शौचालय प्रयोग युक्त पाये गये।जिस पर उन्होंने लाभर्थियों से जानकारी प्राप्त की।साथ ही साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका सम्बर्धन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये निर्देशित किये।प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा से किये गये कार्य, रोड़ खड़ंजा, नाली, गांव की साफ-सफाई और अंत में प्राथमिक विधालय देवकहिया पहुचे और विधालय को देख बेहद खुश नजर आये। प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार एव सचिव को विधालय में बच्चों को हाथ धोने के लिए ऊपर टंकी लगाने की सलाह दी।जांच के दौराम गांव में हुए समस्त कार्य बेहद संतोष जनक पाये गये।इस निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त, सहायक विकास अधिकारी रामानन्द वर्मा, देवकहिया प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार, अनिरुद्ध त्रिपाठी, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, कौशल किशोर द्विवेदी, सीबी मिश्रा, सुरेंद्र बहादुर सिंह, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, ओडीयएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान, गरिमा दस्ता से राजकुमार निषाद, समीर कुमार, राजू पासवान, जितेंद्र कुमार पासवान, तैनात सफाई कर्मचारी महाजन, रफीकअली के साथ मौके पर लाभार्थी व ग्रामीण भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना