फुलमनहा चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत*



    महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा फुलमनहा में ट्रक के नीचे आ जाने से दो वर्ष की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।
     पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहनी टोला चांई टोला निवासी ने थाने में तहरीर दिया है कि मेरे बहनोई व मेरी पत्नी लेहड़ा फुलमनहा होते हुये पल्टा देवी मंदिर जा रहे थे। की जैसे ही फुलमनहां मामी चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बृजमनगंज की तरफ से आ रही ट्रक UP 55 T 7684 के चपेट में आये गये जिसमे मेरे बहनोई और मेरी पत्नी को काफी चोटे आई और मेरी दो वर्ष की बच्ची सोहनी पर मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना प्रभारी लाल चन्द भारती मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गये।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से ट्रक को पकड़ लिया गया है और ड्राइवर फरार हो गया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना