फैक्ट्री सील होने पर गांव में हुआ सुंदर कांड का आयोजन
चौरीचौरा।चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के विकास खंड सरदारनगर ग्राम पंचायत देवकहिया में स्थित एशियन फर्टीलाइजर जिलाधिकारी के निर्देश पर सील होने की खुशी में शनिवार को ग्रामीणों ने सुन्दर कांड का आयोजन किया गया।गांव के वरिष्ठ समाजसेवी विकास कुमार ने बताया कि गांव के लोगो ने फैक्ट्री बन्द करने के बजरंग बली की मिन्नत की थी दो दिन पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर फैक्ट्री हो सील कर दिया गया।देवकहिया में स्थित फैक्ट्री से जहरीली गैस निकलने के कारण अलग बगल के खेतों की फसल जल गई थीं पशु भी बीमार हो रहे थे।गांव के लोगो ने डीएम से लेकर सीएम तक फैक्ट्री बंद करने की गुहार लगाई थी।चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव ने कमिश्नर को पत्र लिख फैक्ट्री के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा।इस सुंदर कांड में सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें