ओवरब्रिज की मांग को लेकर एक मंच पर उतरे-निराला
चौरीचौरा।शहीद नगरी चौरीचौरा के रेलवे गेट संख्या 147 बी पर ओवरब्रिज की मांग दिन प्रतिदिन और तेज होती जा रही है।व्यापारी नेता भुवनपति निराला के अलावा भाजपा के भी कई नेता ओवरब्रिज की मांग लगातार कर रहे है।अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो से अपील की है कि ओवरब्रिज की जरूरत सभी को है।सभी लोग एक होकर क्षेत्र के विकास के लिए रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की मांग करे।व्यापारी नेता भुवनपति निराला लगातार ओवरब्रिज के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, विद्युत उपकेंद्र, गंगा प्रसाद उच्च माध्यमिक विधालय, नेहरू स्मारक बालिका इंटर कालेज समेत अन्य स्कूलो पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।व्यापारी नेता भुवनपति निराला ने बताया कि प्रधानमंत्री, रेलमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग को हस्ताक्षर युक्त मांग भेजकर ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनवाने की मांग करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें