लिंग परीक्षण के जुर्म में आशा सहित दो को भेजा गया जेल
गोरखपुर: पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 300 मीटर पर स्थित सेवा हॉस्पिटल पर नायब तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान दो लिंग परीक्षण करवाने आए एक व्यक्ति को तथा उसका सहयोग करने के लिए आए आशा को नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित सेवा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण किए जाने की शिकायत बार-बार नायब तहसीलदार को मिलती थी जिसको संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार नीलम तिवारी मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जहां पर लिंग परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया साथ ही इस कार्य में सहयोग करने के जुर्म में आबिदा खातून नामक आशा को भी कार्रवाई कर जेल भेजा दिया। नायब तहसीलदार नीलम तिवारी की इस कार्यवाही से पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने जब सेवा हॉस्पिटल में छापेमारी की तो डॉ राजेश कुमार अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गए मौके पर परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह के सहयोग में आए आशा आबिदा खातून को लिंग परीक्षण के जुर्म में कानूनी कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया डॉ राजेश को पुलिस तलाश रही है। नायब तहसीलदार पिपराईच का कहना है की ऐसे लोगो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें