जन समस्या दूर करने में जुटे कार्यकर्ता-योगेंद्र जायसवाल
चौरीचौरा, गोरखपुर।चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जयसवाल ने सोमवार को मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष एव सेक्टर प्रभारी से मिलकर आगामी कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाई।चौरीचौरा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल ने कहा की मंडल के सभी पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं मिलकर भाजपा को और ऊँचाई पर ले जाने के लिए कार्य करे।संगठन में किसी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नही किया जाएगा और पार्टी के निर्देशों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।चौरीचौरा मंडल को मजबूती प्रदान की जाएगी।मंडल के सभी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता क्षेत्र से जन समस्या दूर करने के लिए कार्य करे।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी अवधेश जायसवाल, विजय मोदनवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, विजय मोदनवाल, धर्मेंद्र पासवान, रघुनाथ गुप्ता, प्रभु नारायण सिंह, बादल साहनी, भीम साहनी, राकेश निषाद, रामनिवास गुप्ता, मुंशी चौहान, शंभू मौर्या, सूरज पासवान, सूरज गुप्ता, त्रिलोकी मौर्य, जयप्रकाश, मनोज मौर्य, राम प्रसाद मौर्य, अंगद मौर्या, अनिल मल्ल, उमेश जायसवाल, दिनेश भारती, विरासत गुप्ता, आनंद कुमार, रमेश जायसवाल, राजेश मोदनवाल समेत अन्य साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें