एसएसपी ने भारतीय संविधान के अनुसार चलने की दिलाई शपथ
गोरखपुर। भारत के संविधान की मान्यता 26 नवंबर 1949 को दी गई थी उसी संविधान के पद चिन्हों पर चलने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को शपथ दिलाई की हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए ,तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियम और आत्मार्पित स्थापित करते हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा,एडिशनल एसपी वायरलेस रामनिवास सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक रमेश सिंह तथा महिला व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें