एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


 बस्ती ,एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी ।


लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस टीम के चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।


 पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चोरों को किया गिरफ्तार ।


पुलिस ने साजिद अली, शेरे आलम , चिथारु, मदालु को किया गिरफ्तार।


 पुलिस ने आभियुक्तो के पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू और दो आला नकाब शबरी एक पेचकस एक हाथौड़ा चार प्लास्टिक टार्च किया बरामद।


 बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा डांडी के पास से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना