एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में मिले पति- पत्नी
बस्ती, परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में
एएसपी पंकज की मौजूदगी में मिलाएं गए बिछड़े परिवार।
आपसी वैचारिक मतभेद की वजह चल रहा था पति पत्नी में विवाद।
टूटने के कगार पर था पति पत्नी का रिश्ता।
परिवार परामर्श के सदस्यो के सूझबूझ से फिर से एक हुए पति-पत्नी ।
पति पत्नी मो हंसी खुशी परिवार परामर्श से किया गया विदा।
परिवार को मिलाने में पूनम श्रीवास्तव, जयश्री यादव शैलावती,काउंसलर सी0पी0 श्रीवास्तव का रहा विशेष योगदान।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें