एड्स के खिलाफ निकली जागरूकता रैली


चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत करमहा में स्थित शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज में शनिवार को विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा एक विशाल रैली एवम व्याख्यानमाला आयोजित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में रासेयो के स्वयं सेवकों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर महाविद्यालय से प्रारंभ कर इस रैली को करमहा, बरही, फुटहवाइनार, तरकुलहा मंदिर मोड़, छोटी देवकही सहित अन्य गाँव मे जागरूकता फैलाते हुए वापस महाविद्यालय पर वापस आकर रैली का समापन किया।महाविद्यालय सभागार में एड्स जागरुकता विषय पर एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई जिसमें समस्त विद्यार्थियों एवम अध्यापकों ने एड्स के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपने विचार रखे।विद्यार्थियों ने एड्स की विभीषिका, इससे बचाव एवम भविष्य में इसकी भयानकता को लेकर तमाम बातें बताते हुए विद्यार्थियों को इसके खतरे से सचेत करने का प्रयास किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यू. पी.सिंह ने इस सभा को संबोधित करते हुए इस भयानक बीमारी के लिए ज़िम्मेदार कारक तत्वों के बारे में बताते हुए संचार तकनीकी के माध्यम से हो रहे इसके प्रभावों-दुष्प्रभावों तथा सोशल मीडिया से बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि जागरूकता ही बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।कार्यक्रम के अंत मे रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने आभार ज्ञापित करते हुए व्याख्यान सत्र के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार सिंह, विशाल चौहान, डॉ निवेदिता पांडेय, डॉ स्वर्णा रानी, सारांश श्रीवास्तव, शशांक कुमार सोनी, गरिमा सिंह, समेत अन्य विद्यार्थियों, अभिभावकगण, महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी की मौजुद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना