धूमधाम से मनायी गयी डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती
गोरखपुर: जायसवाल समाज समिति गोरखपुर के तत्वावधान में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ काशी प्रसाद जायसवाल कि 138 वी जयंती कन्हैया स्कूल शाहपुर गीता वाटिका गोरखपुर में धूम धाम से मनाई गई । कार्यक्रम प्रारंभ में डॉ काशी प्रसाद जी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया महानगर अध्यक्ष हरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि डॉ काशी प्रसाद जायसवाल जी प्रख्यात इतिहासकार थे उन्होंने हिन्दू पालिसी, इम्पीरियल हिस्ट्री ऑफ इंडिया, अंधकार युगीन भारतीय इतिहास, नेपाल का विवरणात्मक इतिहास आदि अनेक विश्व विख्यात ग्रन्थों की रचना की।महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने बताया कि डॉ साहब की 100 वी जयन्ती ( 1981)पर भारत सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था। कार्यक्रम को श्री कान्त, प्रतीक ,गुंजन, सत्य प्रकास ,चन्द्र शेखर ,सचिन, गणेश आदि स्व जाति लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गुंजन जायसवाल ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें