डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण


बस्ती, डीएम आशुतोष निरंजन ने धान खरीद में लापरवाही बरतने पर की कार्यवाही।


 क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर साऊँघाट के केंद्र प्रभारी अजय कुमार वर्मा के खिलाफ की कार्यवाही।


 डीएम आशुतोष निरंजन ने अजय कुमार वर्मा खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा जेल भेजने का दिया निर्देश ।


 जिन 4 किसानों से खरीद हुई थी, उनके भुगतान का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया: डीएम आशुतोष निरंजन


 केंद्र प्रभारी स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए, यहां तक कि वह नमी मापक यंत्र भी सेट नहीं कर पाए: डीएम


 डीएम ने डिप्टी आरएमओ को दिया निर्देश, स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके दे रिपोर्ट ।


डीएम ने  देवरिया माफी धान क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण ।


डीएम ने निरीक्षण के दौरान धान खरीद पाया शून्य।


 केंद्र प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि मंडी समिति से 26 नवंबर को लाइसेंस प्राप्त हुआ है-अब किसानों से खरीद की जाएगी: आशुतोष निरंजन


डीएम ने इस स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक के विरुद्ध  कार्यवाही करने के लिए शासन को संस्तुति करने का दिया निर्देश ।


 पीसीएफ द्वारा पूरे जिले में 51 केंद्र स्थापित है।  जहां पर अभी तक मात्र 1400 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है: डीएम 


 पूरे जिले में लक्ष्य 76100 मीटरीटन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 15% खरीद हो चुकी है: आशुतोष निरंजन
 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना