बीडीओ ने लगाई प्रधान व सचिव को फटकार


 
चौरीचौरा।विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत शिवपुर में खंड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता ने अपने मातहतो के साथ शिवपुर पहुँच कर शौचालयों की जांच करने पहुचे जांच में अभी लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 267 शौचालय अभी भी अनएप्रूवड रिपोर्ट के आधार पर अधूरे पाये गये।जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि व स्वच्छाग्रही बाबूनन्दन निषाद सचिव आखिलाआनन्द यादव तथा तैनात तीनो सफाई कर्मचारियों की जम कर क्लास लगाई और कड़े शब्दों में निर्देशित किये कि अबिलम्ब इसे हर हाल में समयान्तर्गत पूर्ण कराले अन्यथा सभी सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तय है।इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने आगे बढ़कर आवासों की जाँच करना शुरू किये तो ज्ञानती देवी पत्नी धारी का आवास अपूर्ण मिला जिस पर लाभार्थी ज्ञानती देवी को अविलम्ब पूर्ण कराकर जीवो टैग कराने का निर्देश दिये।इसी क्रम में आदालत पुत्र लालबिहारी व अमरनाथ पुत्र लालबिहारी का आवास अभी भी अनारम्भ मौके पर पाया गया जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्यवाही के लिये सचिव को निर्देशित किये।आगे बढ़कर नाली, खड़ंजा, मनरेगा का कार्य तथा गांव के सम्पूर्ण साफ-सफाई की जानकारी लेकर प्राईमरी व जूनियर हाईस्कूल शिवपुर के कैम्पस में पहुचे तथा वहाँ पर एमडीएम भोजन के साथ ही  समस्त उपस्थित अध्यापक व अध्यापिकाओं से शिक्षा की गुणवत्ता व सबकी उपस्थिति की जानकारी लेने के बाद प्रत्येक क्लास के बच्चों से पठन पाठन के बारे में पूछी और अन्त में समस्त उपस्थित बच्चों को कड़ी मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार व जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन करने के लिये सबको अगाह किये।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बाबूनन्दन निषाद, सचिव आखिला आनन्द यादव, संदीप कुमार सिंह, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, ओडीएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान, ग्राम रोजगार सेवक दिलीप कुमार, तैनात सफाई कर्मचारी महेंद्र कुमार, मुन्ना व विनोद कुमार तिवारी समेत मौके पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना