बारात में युवक पर फेंका जलता पटाका


चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर रकबा के पण्डितपुरा टोले पर गुरुवार की रात देवरिया जनपद के रुद्रपुर से बारात आई थी।बारात में नाच गाना के दौरान बारात में आये एक युवक ने बारात में ही आये आकाश गौड़ के ऊपर जलता पटाका फेक दिया।आकाश के ऊपर पटाका फटने से पेट के पास गम्भीर रूप से जल गया है।पटाखे से जले युवक आकाश ने चौरीचौरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपने गांव के ही एक युवक पर जान बूझ कर जलता पटाका फेकने का आरोप लगाया है।चौरीचौरा पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना