अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई



गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अबकारी विभाग ने  25 नवंबर से 05 दिसम्बर तक चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के खात्मे के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी  के नेतृत्व में थाना खोराबार एंव शाहपुर में अमुरतानी एंव पादरी बाजार बधिक टोला के विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर सेक्टर 02 सेक्टर 01 क्षेत्र 02 क्षेत्र 05  क्षेत्र 07 एंव प्रवर्तन टीम साथ संयुक्त दबिश की गयी । करीब 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करीब 10000 किग्रा लहन नष्ट कर पाँच भट्ठियां तोड़ी गयी। इस मामले मे 3 अभियोग पंजीकृत किया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना