संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यर्थ के झंझटों से बचने के लिए कम बोले कुछ अच्छा बोलो

 व्यर्थ के झंझटों से बचने के लिए कम बोले - काम का बोलें और प्रत्येक कार्य को पूरी सजगता से करे। यद्यपि गलती मनुष्य का स्वभाव है। किसी से कम तो किसी से ज्यादा हो ही जाती है तथापि गलती छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना उससे बड़ी गलती है। गलती छुपाओ नहीं अपितु गलती सुधारो।          जब आप झूठ का सहारा लेकर किसी गलती को छुपाने का प्रयास करते हैं तो आप सुधार की सम्भावनाओं को भी कम कर देते हैं। अगर आपको एक बार झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है तो फिर आपको सच बोलना बड़ा कठिन मालूम पड़ेगा।          झूठ से बचने का प्रयास करो और प्रयास करो उस सत्य से भी बचने का जो किसी के लिए पीड़ा का कारण बन जाता है। जो सत्य किसी के लिए लज्जा का कारण और किसी के लिए आत्मग्लानि का कारण बन जाए वह सत्य भी शुभ नहीं है। 🌹🌹🌹🌹🌹 सदा सत्य से भरें विमल हो, झूठ कभी न बोलें हम। खोलें मुख पर अपना तब,  पहले स्थिति को तौलें हम। 🙏🙏🙏🙏🙏

यातायात का आशय केवल चालान करना अथवा जुर्माना वसूलना नहीं: आईजी आशुतोष कुमार

बस्ती, यातायात माह  के समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे आईजी आशुतोष कुमार। कार्यक्रम के दौरान यातायात माह में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को किया गया सम्मानित। मुख्य अतिथि आईजी आशुतोष कुमार ने किया यातायात नवम्बर माह का समापन। यातायात का आशय केवल चालान करना अथवा जुर्माना वसूलना नहीं: आईजी आशुतोष कुमार  यातायात का आशय लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर उनका पालन कराना है: आशुतोष कुमार कार्यक्रम में एसपी हेमराज मीना,डीएम आशुतोष निरंजन, एएसपी पंकज, सीओ शिव प्रताप सिंह, टीएसआई कामेश्वर सिंह रहे मौजूद।  

एड्स के खिलाफ निकली जागरूकता रैली

चित्र
चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत करमहा में स्थित शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज में शनिवार को विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा एक विशाल रैली एवम व्याख्यानमाला आयोजित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में रासेयो के स्वयं सेवकों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर महाविद्यालय से प्रारंभ कर इस रैली को करमहा, बरही, फुटहवाइनार, तरकुलहा मंदिर मोड़, छोटी देवकही सहित अन्य गाँव मे जागरूकता फैलाते हुए वापस महाविद्यालय पर वापस आकर रैली का समापन किया।महाविद्यालय सभागार में एड्स जागरुकता विषय पर एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई जिसमें समस्त विद्यार्थियों एवम अध्यापकों ने एड्स के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपने विचार रखे।विद्यार्थियों ने एड्स की विभीषिका, इससे बचाव एवम भविष्य में इसकी भयानकता को लेकर तमाम बातें बताते हुए विद्यार्थियों को इसके खतरे से सचेत करने का प्रयास किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यू. पी.सिंह ने इस सभा को संबोधित करते हुए इस भयानक बीमारी के लिए ज़िम्मेदार कारक तत्वों के बारे मे...

बारात में युवक पर फेंका जलता पटाका

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर रकबा के पण्डितपुरा टोले पर गुरुवार की रात देवरिया जनपद के रुद्रपुर से बारात आई थी।बारात में नाच गाना के दौरान बारात में आये एक युवक ने बारात में ही आये आकाश गौड़ के ऊपर जलता पटाका फेक दिया।आकाश के ऊपर पटाका फटने से पेट के पास गम्भीर रूप से जल गया है।पटाखे से जले युवक आकाश ने चौरीचौरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपने गांव के ही एक युवक पर जान बूझ कर जलता पटाका फेकने का आरोप लगाया है।चौरीचौरा पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

तहसील प्रशासन ने किया विवादित जमीन का पैमाईस

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा इनार के निकट स्थित विवादित जमीन पर शुक्रवार को तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पैमाईस करा कर दो पक्षो का जमीनी विवाद समाप्त कर दिया।फुटहवा इनार में निकट स्थित जेबी महाजन महिला पीजी कालेज के सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर निवासी आशीष सिंह का भी जमीन है दोनो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।शुक्रवार को आशीष सिंह जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे।तब दूसरे पक्ष से कालेज के प्रबधंक व सरदारनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल ने आशीष सिंह को जमीन की पैमाईश करा कर निर्माण कराने को कहा।मौके पर पहुचे तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पूरी जमीन का पैमाईश कराया जिसमे आशीष सिंह कालेज की जमीन पर निर्माण कर रहे थे।पैमाईश के बाद कालेज की जमीन हो रहे अवैध निर्माण को रोका गया।तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पूरी जमीन का पैमाईश करा कर दोनों पक्षो के जमीनी विवाद का हल कर दिया।इस दौरान तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार अल्का सिंह, कालेज के प्रबधंक ईश्वरचंद जायसवाल, आशीष सिंह, चौरीचौरा के कार्यवाहक थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस के साथ राजस्वकर्मी भी मौजूद रह...

झंगहा में कार पलटा चार घायल

चित्र
चौरीचौरा।झंगहा थाना क्षेत्र के देवीपुर पुलिया के निकट गोरखपुर से बलिया जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शुक्रवार की सुबह सड़क से नीचे गढ्ढे में पलट गया।आस पास के लोगो ने कार सवारो को कार से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।कार सवार राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी पिता के साथ गोरखपुर से बलिया जा रहे थे तभी अचानक देवीपुर के पास कार पलट गया।इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।

फैक्ट्री सील होने पर गांव में हुआ सुंदर कांड का आयोजन

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के विकास खंड सरदारनगर ग्राम पंचायत देवकहिया में स्थित एशियन फर्टीलाइजर जिलाधिकारी के निर्देश पर सील होने की खुशी में शनिवार को ग्रामीणों ने सुन्दर कांड का आयोजन किया गया।गांव के वरिष्ठ समाजसेवी विकास कुमार ने बताया कि गांव के लोगो ने फैक्ट्री बन्द करने के बजरंग बली की मिन्नत की थी दो दिन पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर फैक्ट्री हो सील कर दिया गया।देवकहिया में स्थित फैक्ट्री से जहरीली गैस निकलने के कारण अलग बगल के खेतों की फसल जल गई थीं पशु भी बीमार हो रहे थे।गांव के लोगो ने डीएम से लेकर सीएम तक फैक्ट्री बंद करने की गुहार लगाई थी।चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव ने कमिश्नर को पत्र लिख फैक्ट्री के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा।इस सुंदर कांड में सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रही।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने पर दी बधाई

चित्र
चौरीचौरा।महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेेेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री बनने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।कांग्रेस कमेटी के एआईसीसी सदस्य स्नेहलता ने नितिन राउत को मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों, युवाओं, महिलाओं के हित, रोजगार, किसानों के कर्ज माफ करने का संकल्प लिया।महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है जिसमे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा पत्रक

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शाहू ने शुक्रवार को तमकुहीराज मे आये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्रक देकर चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें और गोरखपुर देवरिया फोरलेन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के निवासी भाजपा नेता अभय शाहू ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पत्रक देकर बताया की चौरीचौरा विधानसभा की प्रमुख सड़के जर्जर हो गयी है जिसका मरम्मत, चौड़ीकरण करने व गोरखपुर देवरिया फोरलेन को तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराने की मांग की है।अभय शाहू ने बताया की गोरखपुर से देवरिया होते हुए बलिया को जाने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जगह जगह निर्माण कार्य होने के कारण गिट्टी गिरी है जो दुर्घटना का कारण बन रहे है।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता एव अभिज्ञ जायसवाल उपस्थित रहे।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी का सफाई अभियान लगातार जारी ।ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया अभियान

चित्र
       गोरखपुर:महापौर सीताराम जायसवाल के निर्देश पर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों से पहले इकट्ठे कूड़े विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराई चोक नाले को पोकलेन मशीन के जरिए सफाई कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान में लगभग 50 कर्मचारियों को एक साथ लगया गया। नाला गैंग को भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने गाड़ियों से निकलने वाले खराब मोबिल कचरे को फेक दिया था जिससे नालियां चोक हो गई थी और वहाँ से गंध आ रही थी आसपास के लोगो का वहां पर रहना दुर्भर हो गया था। बता दे कि स्वच्छता अभियान का अलख जगाने वाली नगर स्वास्थ्य अधिकारी रात दिन मेहनत कर रहे है लेकिन आम नागरिकों  द्वारा इधर उधर कूड़ा फेंकने की वजह से शहर में गंदगी दिखाई देती है अब नगर निगम जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है जो निर्धारित स्थान पर कूड़ा ना फेंक कर इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं ऐसे लोगों से नगर निगम जल्द ही जुर्माना वसूलने की भी...

ब्यापार बंधू की बैठक में चौरी चौरा के ओवरब्रिज बनाने की उठी माँग

चित्र
गोरखपुर , व्यापार बंधु की बैठक आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार मैं संपन्न हुई जिसमें पुर्व के बिन्दुओं पर चर्चा की गयी नगर निगम की रोड़ नाली निर्माण के साथ भालोटीया माकेट की रोड़ बनाने सम्बन्धित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का निदेश दिया वही चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने फल मण्डी सब्जी मंडी में आने वाले माल वाहनों को सुबह की नौ ईन्टी में रोके जाने की छुट सुबह नौ बजे तक की मांग की गयी जिसपर अध्यक्ष महोदय ने नौ बजे तक उपरोक्त मण्डी मे आने  जाने वाले वाहनों पर छुट का निदेश सम्बन्धित विभाग को दे दिया है वही सिंघानिया ने गणेश  महा उत्सव के दौरान 2 धोंडो  की मृत्यु पर घोडा मालिक को पांच पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की कहा कि धोंडो की बदौलत काफी लोगों की जान बच गई बिधुत विभाग धोडा मालिक को शीघ्र मुआवजा दे जिसपर अध्यक्ष महोदय ने बिधुत विभाग को मुआवजा देने के निर्देश दिये है सिंघानिया ने चोरी चोरा रेलवे गेट संख्या 147बी पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जिसपर सम्बन्धित विभाग को उपरोक्त प्रकरण पर कारवाई के निदेश दिये गये है सिंघानिया ने न्यू कालोन...

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को दी बधाई

चित्र
चौरीचौरा।भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित गोरखपुर के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सैंथवार एव गोरखपुर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता को भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत तिवारी, चौरीचौरा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव, विनय द्विवेदी, संजीव बाजपेई, शिव राष्ट्र सेना के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, अभय शाहू, राजकुमार गुप्ता, सोनू चौरसिया, संदीप कुमार, परशुराम गुप्ता, प्रभुनाथ गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अवध नारायण जायसवाल समेत अन्य लोगो ने बधाई दी।

एसएसपी ने झंगहा के विवादित सिपाहियों को भेजा पुलिस लाइन

चित्र
चौरीचौरा।झंगहा थाने के दो सिपाहियों को एसएसपी ने पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है।इन दोनों सिपाहियों पर दुकानदार को परेशान करने का आरोप लगा था।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के निवासी पवन कुमार बरनवाल झंगहा थाना क्षेत्र के माईधिया चौराहे पर दुकान करते है।पवन कुमार बरनवाल ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर झंगहा थाने पर तैनात सिपाही राजेन्द्र यादव व बैजनाथ यादव पर बेगारी कराने का आरोप लगाया था।पवन कुमार बरनवाल ने बताया कि बेगारी न करने पर गंदी गंदी गालियां और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे।मंगलवार को पवन कुमार बरनवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई थी।

चेम्बर ऑफ ट्रैडर्स ने नवनिर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष को दी बधाई*

चित्र
          गोरखपुर:चेम्बर ऑफ ट्रैडर्स साहबगंज की एक आवश्यक बैठक अध्य्क्ष अनूप किशोर अग्रवाल की अध्य्क्षता में हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा नव नियुक्त महानगर अध्य्क्ष राजेश गुप्ता के मनोनयन पर संग़ठन ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और संग़ठन के अध्य्क्ष अनूप किशोर अग्रवाल ने बधाई दी। महामंत्री कमलेश अग्रवाल ने कहा की शीर्ष नेतृत्व ने व्यापारी समाज पर पुनः एक बार फिर भरोसा जताया है। बैठक में निम्न लोग उपस्थिति थे, संरक्षक मनीष चांदवासिया वरिष्ठ सदस्य श्री चंद बंसल,संतोष पोद्दार,शैलेश अग्रहरि, अशोक जालान, जगत जायसवाल,सुधीर केसरवानी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, अजय अग्रवाल,पिंटू बाबु, विनोद गुप्ता, श्री लाल मंझानी सहित अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित हुए। 

संगठन में गुटबाजी बर्दाश्त नही-योगेंद्र

चित्र
चौरीचौरा।भारतीय जनता पार्टी चौरीचौरा मंडल की एक बैठक नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में आयोजित की गई।बैठक में चौरीचौरा मंडल के गठन के विषय में विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा चौरीचौरा के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल ने कहा कि मंडल का गठन कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाने में काम करे।संगठन में गुटबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।इस बैठक में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, परशुराम गुप्ता, सज्जन जायसवाल, राजेश, किशन निगम, भोला कुमार, अरविंद साहनी, मुंशी चौहान, ओम प्रकाश मौर्य, ऋषिकेश सिंह, अनूप सिंह, दीपक सिंह, वैध जी, वीरेंद्र यादव, लाल बहादुर मौर्य, गुड्डू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एशियन फर्टिलाइजर सील होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

चित्र
चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवकहिया में स्थित एशियन फर्टिलाइजर सील होने की खुशी में गुरुवार को ग्राम वासियों ने मिठाइयां बांट अपनी खुशी जाहिर की और साथ में ग्राम पंचायत देवकहीं के प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार और देवीपुर के ग्राम प्रधान लाल बचन ने फैक्ट्री सील होने की ख़ुशी में शुक्रवार को हनुमान जी का सुंदर कांड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।ग्राम प्रधान देवीपुर के लाल बचन ने कहा की जो फैसला डीएम ने सुनाया है यह किसानों के लिए एक बहुत बड़ी जीत की फैसला  है इससे हम बहुत खुश हैं और हम अपने ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं।ओंकार कुमार ने बताया एशियन फर्टिलाइजर सील होने पर हमको इतना खुशी हो रहा है कि पांच ग्राम सभा की महिलाओं ने एशियन फर्टिलाइजर सील कराने में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है।तहसीलदार, एसडीएम, जिलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग को बधाई दी है।पप्पू कुमार ने बताया कि।एशियन फर्टिलाइजर्स बंद होने पर हमें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि यहां के लोग किसान इस जहरीली गैस से इतने परेशान थे कि उनकी फसलें नष्ट हो जाती थी और वह भूखों मरते थे और अब उ...

संयुक्त विकास आयुक्त ने देखी देवकहिया का विकास कार्य

चित्र
चौरीचौरा, गोरखपुर।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवकहिया में बुधवार को संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पांडेय ने गांव में पहुंच कर गांव का निरीक्षण किया और विकास कार्यो की समीक्षा की।संयुक्त विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रमीण) योजना से बने शौचालय के लाभार्थी सोनमती पत्नी श्रीराम, मीना देवी पत्नी सम्हारू समेत अन्य लाभार्थियों के शौचालय को देखे और लाभार्थियों से शौचालय प्रयोग जानकारी प्राप्त की।गांव में बेस लाइन सर्वे 2012 में कुल 97 लाभार्थियों का इंट्री  हुआ था जिसमे तीन बोगस एमआईएस है। लक्ष्य 109 के सापेक्ष 109 का जीवोटैग मौके पर का सत्यापन किया गया।सभी शौचालय प्रयोग युक्त पाये गये।जिस पर उन्होंने लाभर्थियों से जानकारी प्राप्त की।साथ ही साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका सम्बर्धन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये निर्देशित किये।प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा से किये गये कार्य, रोड़ खड़ंजा, नाली, गांव की साफ-सफाई और अंत में प्राथमिक विधालय देवकहिया पहुचे और विधालय को देख बेहद खुश नजर आये। प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार एव सचिव को विध...

चौरीचौरा पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को छोड़ा  ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव 

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राघोपुर के निकट शुक्रवार को ट्रक और टैक्टर की चपेट ने आने से बाल खुर्द के निवासी सुभाष शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को पुलिस ने छोड़ दिया था।टैक्टर छोड़ने पर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को थाने पहुच कर दुर्घटना में शामिल वाहन को छोड़ने पर नाराजगी जाहिर की और तत्काल टैक्टर को वापस कब्जे में लेने की मांग की है।बाल खुर्द निवासी सुभाष पासवान तरकुलहा मेले में सैलून का दुकान चलाते थे शुक्रवार को दुकान जाते समय राघोपुर के पास ही ट्रक और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर ही हो गया था।ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोनो वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली की शिकायत निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेते कोटेदार

चित्र
चौरीचौरा।ब्रहमपुर विकास खंड के मिठाबेल में सरकारी राशन की दुकान पर जमकर धाधली की जा रही है।राशन की तौल में घटतौली के साथ साथ निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेकर गरीबो का शोषण किया जा रहा है।मिठाबेल के ग्रामीणों ने चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, जिला आपूर्ति निरीक्षक को भी पत्रक भेजकर कोटेदार की शिकायत की है।मिठाबेल निवासी अनिरुद्ध कुमार, शिव सागर यादव, वेद प्रकाश, आदित्यनाथ, सत्या यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि राशन की घटतौली और निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेकर राशन दिया जा रहा है।विरोध करने पर कोटेदार मारपीट करने पर आमादा हो जाता है।चौरीचौरा उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के निर्देश पर ब्रहमपुर विकास खंड के आपूर्ति निरीक्षण इंद्रदेव तिवारी मिठाबेल गांव में बुधवार को पहुँचे और कार्ड धारकों की समस्या सुनी।कार्ड धारकों ने आपूर्ति निरीक्षण से भी घटतौली की शिकायत की।कोटेदार के विरुद्ध कार्ड धारकों ने जमकर शिकायत की।ब्रहमपुर आपूर्ति निरीक्षण इंद्रदेव तिवारी ने बताया कि गांव के लोगो ने कोटेदार के द्वारा घटतौली और निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेने की शिकायत ...

वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अधिकारियों को दिया निर्देश

चित्र
         गोरखपुर। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग लखनऊ से गोरखपुर एनआईसी सयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मण्डल योगेंद्र नाथ सिंह, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर विनोद, डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया से यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए अंतिम दौर की वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देशित किया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर बिना सीसी कैमरा वॉइस रिकॉर्डिंग के नहीं होना चाहिए। नकल विहीन सकुशल परीक्षा संपन्न कराना होगा किसी भी परीक्षा केंद्र से अगर किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो उसके जिम्मेदार परीक्षा व्यवस्थापक एवं केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक होंगे इसलिए सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक डीआईओएस अपने-अपने जनपदों में सकुशल परीक्षा संपन्न कराएं। 

खड़ी ट्रक से टकराई बाइक,महिला की मौत*

चित्र
कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा स्थित ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना में महिला की मौके पर  मौत हो गयी,युवक गम्भीर। 

लिंग परीक्षण के जुर्म में आशा सहित दो को भेजा गया जेल

चित्र
          गोरखपुर: पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 300 मीटर पर स्थित सेवा हॉस्पिटल पर नायब तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान दो लिंग परीक्षण करवाने आए एक व्यक्ति को तथा उसका सहयोग करने के लिए आए आशा को नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।  पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित सेवा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण  किए जाने की शिकायत बार-बार नायब तहसीलदार को मिलती थी जिसको संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार नीलम तिवारी मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जहां पर लिंग परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया साथ ही इस कार्य में सहयोग करने के जुर्म में आबिदा खातून नामक आशा को भी कार्रवाई कर जेल भेजा दिया। नायब तहसीलदार नीलम तिवारी की इस कार्यवाही से पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने जब सेवा हॉस्पिटल में छापेमारी की तो डॉ राजेश कुमार अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गए मौके पर परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह के सहयोग में आए...

एसडीएम सदर के नेतृत्व में चारागाह की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा*

चित्र
            गोरखपुर । जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित, नायब तहसीलदार नगर राधेश्याम गुप्ता कानूनगो प्रदुमन सिंह राजस्व निरीक्षक, लेखपालगण व अमीन गण की उपस्थिति में पुलिस बल व सीओ डीके सिंह, एसओ गीडा, चौकी इंचार्ज नौसढ़ व महिला पुलिस की उपस्थिति में बघागड़ा में चारागाह की लगभग 5 एकड़ भूमि से वर्षो पुराना अवैध कब्जा हटया गया। जिलाधिकारी के अनुसार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। 

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

चित्र
गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अबकारी विभाग ने  25 नवंबर से 05 दिसम्बर तक चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के खात्मे के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी  के नेतृत्व में थाना खोराबार एंव शाहपुर में अमुरतानी एंव पादरी बाजार बधिक टोला के विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर सेक्टर 02 सेक्टर 01 क्षेत्र 02 क्षेत्र 05  क्षेत्र 07 एंव प्रवर्तन टीम साथ संयुक्त दबिश की गयी । करीब 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करीब 10000 किग्रा लहन नष्ट कर पाँच भट्ठियां तोड़ी गयी। इस मामले मे 3 अभियोग पंजीकृत किया गया। 

धूमधाम से मनायी गयी डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती

चित्र
   गोरखपुर: जायसवाल समाज समिति गोरखपुर के तत्वावधान में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ काशी प्रसाद जायसवाल कि 138 वी जयंती कन्हैया स्कूल शाहपुर गीता वाटिका गोरखपुर में धूम धाम से मनाई गई । कार्यक्रम प्रारंभ में डॉ काशी प्रसाद जी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया महानगर अध्यक्ष हरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि डॉ काशी प्रसाद जायसवाल जी प्रख्यात इतिहासकार थे उन्होंने हिन्दू पालिसी, इम्पीरियल हिस्ट्री ऑफ इंडिया, अंधकार युगीन भारतीय इतिहास, नेपाल का विवरणात्मक इतिहास आदि अनेक विश्व विख्यात ग्रन्थों की रचना की।महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने बताया कि डॉ साहब की 100 वी जयन्ती ( 1981)पर भारत सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था। कार्यक्रम को श्री कान्त, प्रतीक ,गुंजन, सत्य प्रकास ,चन्द्र शेखर ,सचिन, गणेश आदि स्व जाति लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गुंजन जायसवाल ने किया। 

एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में मिले पति- पत्नी

बस्ती, परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में  एएसपी पंकज की मौजूदगी में मिलाएं गए बिछड़े परिवार। आपसी वैचारिक मतभेद  की वजह  चल रहा था पति पत्नी में विवाद।  टूटने के कगार पर था पति पत्नी का रिश्ता।  परिवार परामर्श के सदस्यो के सूझबूझ से फिर से एक हुए  पति-पत्नी । पति पत्नी मो  हंसी खुशी परिवार परामर्श से किया गया विदा। परिवार को मिलाने में पूनम श्रीवास्तव, जयश्री यादव शैलावती,काउंसलर सी0पी0 श्रीवास्तव  का रहा विशेष योगदान।

ओवरब्रिज की मांग को लेकर एक मंच पर उतरे-निराला

चित्र
चौरीचौरा।शहीद नगरी चौरीचौरा के रेलवे गेट संख्या 147 बी पर ओवरब्रिज की मांग दिन प्रतिदिन और तेज होती जा रही है।व्यापारी नेता भुवनपति निराला के अलावा भाजपा के भी कई नेता ओवरब्रिज की मांग लगातार कर रहे है।अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो से अपील की है कि ओवरब्रिज की जरूरत सभी को है।सभी लोग एक होकर क्षेत्र के विकास के लिए रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की मांग करे।व्यापारी नेता भुवनपति निराला लगातार ओवरब्रिज के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, विद्युत उपकेंद्र, गंगा प्रसाद उच्च माध्यमिक विधालय, नेहरू स्मारक बालिका इंटर कालेज समेत अन्य स्कूलो पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।व्यापारी नेता भुवनपति निराला ने बताया कि प्रधानमंत्री, रेलमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग को हस्ताक्षर युक्त मांग भेजकर ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनवाने की मांग करेंगे।

डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

बस्ती, डीएम आशुतोष निरंजन ने धान खरीद में लापरवाही बरतने पर की कार्यवाही।  क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर साऊँघाट के केंद्र प्रभारी अजय कुमार वर्मा के खिलाफ की कार्यवाही।  डीएम आशुतोष निरंजन ने अजय कुमार वर्मा खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा जेल भेजने का दिया निर्देश ।  जिन 4 किसानों से खरीद हुई थी, उनके भुगतान का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया: डीएम आशुतोष निरंजन  केंद्र प्रभारी स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए, यहां तक कि वह नमी मापक यंत्र भी सेट नहीं कर पाए: डीएम  डीएम ने डिप्टी आरएमओ को दिया निर्देश, स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके दे रिपोर्ट । डीएम ने  देवरिया माफी धान क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण । डीएम ने निरीक्षण के दौरान धान खरीद पाया शून्य।  केंद्र प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि मंडी समिति से 26 नवंबर को लाइसेंस प्राप्त हुआ है-अब किसानों से खरीद की जाएगी: आशुतोष निरंजन डीएम ने इस स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक के विरुद्ध  कार्यवाही करने के लिए शासन को संस्तुति करने का दि...

चौरीचौरा थानेदार ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

चित्र
चौरीचौरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने व वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी के संबंध में चलाए गए अभियान के परिक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा राजू सिंह के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे मिथुन पासवान पुत्र रामजनक पासवान निवासी रउतैनिया सरदारनगर को गिरफ्तार कर चौरीचौरा पुलिस ने बहुत ही बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि मिथुन पासवान पुलिस के ऊपर हमला व पुलिस की पिस्टल लूट जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है जनपद के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तारी के समय पुलिस पर हमला करने की कोशिश किया लेकिन पहले से चौरीचौरा पुलिस अपनी टीमों के साथ मुस्तैद थी गिरफ्तारी के दौरान मिथुन पासवान की मां लक्ष्मीना देवी को भी गिरफ्तार किया गया।लक्ष्मीना देवी मिथुन पासवान को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश किया था जिसमें मां लक्ष्मीना ने भरपूर सहयोग की थी मिथुन पासवान की गिरफ्तारी से च...

हाईटेंशन तार का ग्रामीणों ने किया विरोध

चित्र
चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग के हरिजन बस्ती टोला पर स्थित प्राथमिक विधालय के गेट से सटे ऊपर रास्ते से हाईटेंशन तार लगाकर एक फैक्ट्री को बिजली सप्लाई देने की तैयारी चल रही है।बुधवार को ग्रामीण ने जमकर हंगामा कर हाईटेंशन का तार का विरोध किया।गांव के लोगो का कहना है कि विधालय से सटे हाईटेंशन लगाना दुर्घटना को दावत देने के बराबर हैं।ग्रामीणों के जमकर हंगामा करते हुए कहा कि अगर विधालय के निकट से भी हाईटेंशन तार गया तो हम लोग बच्चो को स्कूल नही भेजेंगे।विधालय के प्रधानाध्यापक ने पहले ही बिजली विभाग और अपने उच्च अधिकारियों को पत्रक देकर हाईटेंशन तार का विरोध कर चुके है।मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हंगामे को शांत कराया।

अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

बस्ती, एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर स्वाट टीम प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा को मिली बड़ी कामयाबी । सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में  स्वाट टीम प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा, और सौदागर रॉय की टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार। स्वाट टीम ने 9 चोरी के मोटरसाइकिल और 1 किलो 200 ग्राम गाँजा किया बरामद। पुलिस ने शातिर चोर दीप नारायण उर्फ दीपू यादव, अतुल पाठक को किया गिरफ्तार। शातिर चोर दीपू यादव के खिलाफ 22 और अतुल पाठक के खिलाफ दर्ज है 11 मुकदमा। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के पांडुल घाट के पास से हुई आभियुक्तो कि गिरफ्तारी। एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया का खुलासा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एएसपी  पंकज सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह रहे मौजूद। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से कांस्टेबल मनोज रॉय, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र निषाद , रमेश गुप्ता, रवि शंकर शाह , राकेश कुमार पटेल का रहा विशेष योगदान। एसपी हेमराज मीना ने टीम को 5 हज़ार रुपये इनाम देने की - की घोषणा।  

अबैध आरा मशीनो पर मारा छापा।

बस्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने की बड़ी कार्यवाही। वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मारा छापा। अबैध आरा मशीनो पर मारा छापा।  आरा मशीन पर अबैध रुप मिली भारी मात्रा में लकड़ी। छापे के दौरान अवैध रूप से संचालित हो रही 3 आरा मशीन को किया सीज।

देश की आंतरिक सुरक्षा में नागरिक सुरक्षा कोर की भूमिका महत्वपूर्ण*

चित्र
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में नागरिक सुरक्षा कोर के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के सभागार में प्रारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन कोर के सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा  नागरिक सुरक्षा यानि एक आम आदमी को सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा देना है   इसका गठन बाह्य युद्ध के समय देश की आंतरिक व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्‍पन्न न हो व नागरिकों का मनोबल बना रहे इस उद्देश्य से किया गया है। कोतवाली प्रखंड के डिविजनल वार्डेन  जितेंद्र देव उपाध्याय ने कहा भारत सरकार द्वारा वर्ष 1962 में चीन आक्रमण के पश्चात नागरिक सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना देश तथा प्रदेश के सामरिक महत्व के नगरों में की गयी।दुर्घटना नियंत्रक अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि चूंकि हवाई आक्रमण से प्रभावित जन-धन की सुरक्षा उक्त उद्देश्यों के मूल में निहित है, अत: शासकीय पदाधिकारियों के साथ-साथ विभाग में नागरिकों की सहभागिता को अत्यंत महत्‍व देते हुए इसे संगठन का स्वरूप प्रदान किया गया। आईसीओ कुमार आदर्श ने बत...

जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का किया उद्दघाटन

चित्र
         गोरखपुर: संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवम जन जनसम्पर्क विभाग के तरफ से संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित सविधान एवम उनके जीवन से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन नौका विहार स्थित नुमाइश मैदान में किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव एवम सूचना विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगा।

ताबड़तोड़ टकराए वाहन: लग गई लंबी कतार, 9 घायल, तीन की हालत गंभीर           

चित्र
 संतकबीरनगर: नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह एक के बाद एक लगातार 25 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, दरअसल, कोतवाली खलीलाबाद के पास नेशनल हाईवे पर मीरगंज चूरेब के पास सुबह के घने कोहरे के कारण 25 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में औरैया निवासी विवेक, अलवर निवासी पूरण, बलिया निवासी संतोष, मुरादाबाद निवासी मोलई, नवलगढ़ निवासी रामअवतार, मुरादाबाद निवासी किसनकुमारी, बलिया निवासी रमेशचंद, अयोध्या निवासी अरविन्द, गोंडा निवासी कुमार घायल हो गए। इनमें से मोलई, रामअवतार और कुमारे की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वाहनों के टकराने से हाईवे पर एक घंटे तक जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन के सहयोग से वाहनों को सड़क के किनारे करवाया। जिसके बाद जाम खुला और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। 

जिला जज ने दिलाई शपथ*

चित्र
गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर के तत्वाधान में भारत के 70 वे  संविधान दिवस के अवसर पर नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के ऊपर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर गोविंद बल्लभ शर्मा के अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी मे प्रमुख रूप से राहुल कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर, मनोज कुमार राय अपर जनपद न्यायाधीश /नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर, सीजेएम श्रीमती तारकेश्वरी, पारिवारिक न्यायाधीश देवेंद्र प्रताप सिंह, एडीजे सुशील कुमार शशी गोरखपुर जनपद के सभी न्यायाधीश गण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप शाही मंत्री अजय कुमार शुक्ला एवं तमाम अधिवक्ता गण ने शपथ लिया की भारतीय संविधान के पद चिन्हों पर चलने की   शपथ दिलाई की हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए ,तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने ...

गोलघर कालीमन्दिर पर महापौर ने बांटा कम्बल*

चित्र
       गोरखपुर: मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने पूर्व उप सभापति सुरेन्द्र जायसवाल की उपस्थिति में स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल की अध्यक्षता में गोलघर काली मन्दिर के सामने जरूरतमंदों को कंबल बांटा।         पिछले दो तीन दिनों में गलन/ठंढ बढ़ने पर स्थानीय पार्षद एंव पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल ने गोलघर काली माता मन्दिर पर कम्बल  वितरण कार्यक्रम रखा।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि प्रत्येक गरीब व जरूरत मन्द की सहायता करना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। महानगर में ऐसे गरीब लोगों को कंबल वितरण की व्यवस्था आगे भी की जाएगी। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जय कुमार गुप्ता, राजन सिंह(राजा बाबू), शंशाक कुमार, शमीम अंसारी, अभिषेक सोनकर, रतन कुमार आदि उपस्थित रहे। 

फुलमनहा चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत*

चित्र
    महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा फुलमनहा में ट्रक के नीचे आ जाने से दो वर्ष की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।      पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहनी टोला चांई टोला निवासी ने थाने में तहरीर दिया है कि मेरे बहनोई व मेरी पत्नी लेहड़ा फुलमनहा होते हुये पल्टा देवी मंदिर जा रहे थे। की जैसे ही फुलमनहां मामी चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बृजमनगंज की तरफ से आ रही ट्रक UP 55 T 7684 के चपेट में आये गये जिसमे मेरे बहनोई और मेरी पत्नी को काफी चोटे आई और मेरी दो वर्ष की बच्ची सोहनी पर मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना प्रभारी लाल चन्द भारती मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गये। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से ट्रक को पकड़ लिया गया है और ड्राइवर फरार हो गया है। 

पुलिस लाइन सभागार में हुई व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक

चित्र
आज दिनांक 26-11-2019 को  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम श्री अशोक कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा जाम से निजात दिलाने के साथ सभी थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ तहरीर की रिसीबीग दिये जाने के साथ टप्पे बाज़ी की घटनाओं का शीघ्र अती शीघ्र खुलासा कराने के साथ  शासन द्वारा दिए गए बिंदुओं पर चर्चा हुई और विभिन्न व्यापारी  बाजारों में पुलिस पिकेट सहित अन्य व्यापारी समस्याओं के समाधान की चर्चा हुई और पिछली मीटिंग में उठाए गए कुछ बिंदुओं का समाधान हुआ बैठक में प्रमुख रूप से चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया , मणिनाथगुप्ता,    रमेशचंदगुप्ता, अरशदजमालशमानी, भुवनपतिनिराला, योगेंद्रनाथदुबे, अभिषेकशाही, संजयजायसवाल,  पंकज गोयल,  संतोष अग्रवाल, विशाल गुप्ता , महानगर की अन्य व्यापारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे

चौरीचौरा में लेखपालों ने निकाला कैंडल मार्च

चित्र
चौरीचौरा।प्रदेश में चल रहे लेखपालो के चरण बद्ध आन्दोल के अंतर्गत मंगलवार को चौरीचौर तहसील के लेखपाल धरनारत रहे एवं कैंडल मार्च निकाला कर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल अपनी मांगों को लेकर विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर सरकार को संदेश देना चाहते हैं परन्तु सरकार उनकी किसी मांग को गंभीरता से न लेते हुए कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया।लेखपाल संघ अपनी आधा दर्जन मांगो की मांग सरकार से कर रहे है।

बीडीओ ने लगाई प्रधान व सचिव को फटकार

चित्र
  चौरीचौरा।विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत शिवपुर में खंड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता ने अपने मातहतो के साथ शिवपुर पहुँच कर शौचालयों की जांच करने पहुचे जांच में अभी लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 267 शौचालय अभी भी अनएप्रूवड रिपोर्ट के आधार पर अधूरे पाये गये।जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि व स्वच्छाग्रही बाबूनन्दन निषाद सचिव आखिलाआनन्द यादव तथा तैनात तीनो सफाई कर्मचारियों की जम कर क्लास लगाई और कड़े शब्दों में निर्देशित किये कि अबिलम्ब इसे हर हाल में समयान्तर्गत पूर्ण कराले अन्यथा सभी सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तय है।इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने आगे बढ़कर आवासों की जाँच करना शुरू किये तो ज्ञानती देवी पत्नी धारी का आवास अपूर्ण मिला जिस पर लाभार्थी ज्ञानती देवी को अविलम्ब पूर्ण कराकर जीवो टैग कराने का निर्देश दिये।इसी क्रम में आदालत पुत्र लालबिहारी व अमरनाथ पुत्र लालबिहारी का आवास अभी भी अनारम्भ मौके पर पाया गया जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्यवाही के लिये सचिव को निर्देशित किये।आगे बढ़कर नाली, खड़ंजा, मनरेगा का कार्य तथा गांव के सम्पूर्ण...

संविधान दिवस पर शेम्फोर्ड में हुआ स्लोगन प्रतियोगिता

चित्र
चौरीचौरा।सरदारनगर में स्थित शेम्फोर्ड फ़्यूचीरिस्तिक स्कूल में मंगलवार को सत्तरवा संविधान दिवस बड़े हीं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।स्कूल के प्रधानाचार्य बीबी मिश्र में स्कूल के बच्चों को संविधान की जानकारी दी।इस दौरान स्कूल में बच्चो के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्कूल के चेयरमैन अरविंद त्रिपाठी ने बच्चो को संविधान की शपथ दिलाई और बच्चो को संविधान के वारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें संविधान के अनुसार चलने को बताया।स्कूल के बच्चों ने संविधान दिवस पर रैली निकाल कर संविधान दिवस मनाया।इस दौरान प्रधानाचार्य बीबी मिश्र, स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी, तूलिका त्रिपाठी, स्कूल के चेयरमैन अरविंद त्रिपाठी समेत स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षकाए भी मौजूद रही।

स्कूल कॉलेजों में मना संविधान दिवश

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा में मंगलवार को स्कूल कॉलेजों पर संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।सभी ने संविधान के अनुसार ही कार्य करने की शपथ ली।चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग में स्थित जेबी महाजन डिग्री कालेज की प्राचार्य डॉक्टर कौशल्या, निमिषा सिंह, जेके अस्थाना, अनिल यादव, संदीप निषाद, प्रदीप सिंह ने संविधान की शपथ ली।उधर मुंडेरा बाजार में स्थित सेंट्रल एकेडमी में स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने स्कूल के छात्र, छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई।

थानेदार ने दिलाई संविधान की शपथ

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाने के थानेदार राजू सिंह ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में संविधान की शपथ दिलाई।थानेदार राजू सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान के प्रति अपने कार्यो को निष्ठा एव ईमानदारी पूर्वक करने का शपथ दिलाई।इस दौरान चौरीचौरा के थाने के दरोगा समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों भी उपस्थित रहे।

चौरा में विधालय का ताला तोड़कर चोरी

चित्र
चौरीचौरा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के चैनल का ताला तोड़कर बच्चों के मध्यान भोजन के लिए रखे गए पच्चीस किलो चावल को ट्रंक से निकालकर अपने साथ उठा ले गए साथ साथ पूरे कमरे को तितर-बितर कर दिया मजे की बात यह रही कि चोर अपने साथ चावल के अलावा बाकी कुछ भी नहीं ले गए इस संबंध में प्रधानाध्यापिका प्रियंका पांडेय ने चौरीचौरा पुलिस को सूचना दे दिया है।प्रधानाध्यापिका प्रियंका पांडेय ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब बजे जब स्कूल खोलने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है अंदर जाने पर पता चला कि बगल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर ट्रंक मे रखे चावल को चोर उठा ले गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी ने भारतीय संविधान के अनुसार चलने की दिलाई शपथ

चित्र
         गोरखपुर।  भारत के  संविधान की मान्यता  26 नवंबर 1949 को दी गई थी उसी संविधान के पद चिन्हों पर चलने के लिए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को  शपथ दिलाई की हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए ,तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियम और आत्मार्पित स्थापित करते हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा,एडिशनल एसपी वायरलेस रामनिवास सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रति...

एसएसपी ने डायल 112 पीआरवी ग्रामीण क्षेत्रों की गाड़ियों का किया निरीक्षण

चित्र
              गोरखपुर। पुलिस लाइन में  जिले कप्तान डॉ सुनील गुप्ता ने डायल 112 पीआरवी ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनों गाड़ियों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव की जानकारी ली जिन भी गाड़ियों में किसी भी प्रकार की कमियां दिखाई दी उसे तत्काल दुरुस्त कराने का दिया निर्देश। इस मौके पर उन्होंने डायल 112 पीआरवी बड़हलगंज की गाड़ी को खुद चला कर उसका अनुभव किया और संतुष्ट कोकर पुरस्कृत करने को कहा क्योंकि इस गाड़ी का रखरखाव मेंटेनेंस बहुत ही बेहतर है इस मौके पर उन्होंने डायल 112 की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी घटना की सूचना पीआरबी को दी जाती है मौके पर पहुंचकर प्रथम दृष्टया वादी  से पीआरवी के जवान मिलते हैं पीआरवी के जवानों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए सभी पीआरबी जवानों का टोपी बेल्ट ड्रेस चेक कर जो कमियां दिखाई दे उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश 

मोटरसाइकिल पर सवार 2 सिपाही हुए घायल।

बस्ती,घने कोहरे के कारण डायल 112 की मोटरसाइकिल टकराई खड़े ट्रक से। मोटरसाइकिल पर सवार 2 सिपाही हुए घायल। दोनो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। एक सिपाही सत्यानन्द को डॉक्टरों ने किया रेफर इलाज के दौरान हुई मौत। बस्ती जिले के रुधौली थाना में डायल 112 में तैनात था सिपाही । बस्ती जिले के रुधौली थाना के दसिया के पास हुआ हादसा। एएसपी पंकज ने घटना की -की पुष्टि

महराजगंज में मछली मण्डी हटाये जाने के विरोध में जाम, प्रदर्शन

चित्र
         महराजगंज: खुटहा बाजार में मछली मण्डी को हटाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार साप्ताहिक बाजार के दिन मुख्य चौराहे को जाम कर दिया।धरना-प्रदर्शन कर इस निर्णय का विरोध किया। आरोप लगाया गया कि व्यापारियों को उत्पीड़ित करने के लिए ऐसा किया गया है और इससे व्यापारियों को काफी परेशनियां होंगी। सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि एक व्यक्ति के इशारे पर व्यापारियों को उत्पीड़ित करने के लिए मछली मंडी को हटाया गया है। एसओ पनियरा अखिलेश सिंह के काफी मान-मनौव्वल और समझाने के बाद व्यापारी धरना-प्रदर्शन और जाम समाप्त किए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। 

ननद की शादी की खरीदारी करने जा रही महिला की हादसे में मौत, भाई और ननद गंभीर

चित्र
     देवरिया:ननद की शादी के लिए खरीदारी करने बाजार जा रही एक महिला की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में ननद व महिला का देवर भी घायल है। हादसा ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण हुआ। मदनपुर थाना क्षेत्र के कोरया कटियारी गांव के रहने वाले इंद्रेश कुशवाहा की बेटी प्रियंका की 28 नवंबर को बारात आनी है। शादी की खरीदारी करने के लिए उनकी बहू प्रतिमा उर्फ पदमा (25) पत्नी आशीष कुमार कुशवाहा भलुअनी थाना क्षेत्र के पिपरा खेमकरन गांव के रहने वाले अपने भाई प्रभाकर (22) पुत्र गोविंद कुशवाहा व ननद प्रियंका(20) के साथ सोमवार की दोपहर में बाइक से बरहज जा रही थे। बेलडाड़-कठिनइया मार्ग पर फुलवरिया के पास एकाएक ब्रेकर आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी बरहज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पदमा को मृत घोषित कर दिया। प्रियंका व प्रभाकर का इलाज सीएचसी पर ही चल रहा है। इसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे महिला के पति आशीष कुमार व ससुराल के लोगो का रो-रो कर बुरा हा...

सीएम योगी ने जनता दर्शन में 500 से ज्यादा फरियादियों से की मुलाकात

चित्र
      गोरखपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 500 से अधिक फरियादियों से जनता दर्शन में मुलाकात की। मंदिर परिसर के हिन्दू सेवाश्रम में भोर ही फरियादियों का जुटना शुरू हो गया था। सुबह सात बजे सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने वहां कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास जाकर उनकी शिकायत सुनी और साथ चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान हर हाल में होना चाहिए। फरियादी को संतुष्ट करना ही चाहिए।  मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए थे। रविवार को वह खजनी के हरनही गांव में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के भतीजे स्व.सुरेन्द्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई दौर की बैठकों के बाद रात्रि विश्राम किया। सुबह उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे राजकीय निर्माण निगम और पर्यटन विभाग के विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक जनता दर्शन चला। साढ़े नौ बजे उन्हो...

पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण।

चित्र
गोरखपुर:उच्च अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण।कमिश्नर, ADG रेंज,DM ,SSP, SP सिटी , CO कैंट और अपर नगर आयुक्त डी के सिन्हा रहे मौजूद।

एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

 बस्ती ,एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी । लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस टीम के चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।  पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चोरों को किया गिरफ्तार । पुलिस ने साजिद अली, शेरे आलम , चिथारु, मदालु को किया गिरफ्तार।  पुलिस ने आभियुक्तो के पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू और दो आला नकाब शबरी एक पेचकस एक हाथौड़ा चार प्लास्टिक टार्च किया बरामद।  बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा डांडी के पास से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

जन समस्या दूर करने में जुटे कार्यकर्ता-योगेंद्र जायसवाल

चित्र
चौरीचौरा, गोरखपुर।चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जयसवाल ने सोमवार को मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष एव सेक्टर प्रभारी से मिलकर आगामी कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाई।चौरीचौरा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल ने कहा की मंडल के सभी पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं मिलकर भाजपा को और ऊँचाई पर ले जाने के लिए कार्य करे।संगठन में किसी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नही किया जाएगा और पार्टी के निर्देशों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।चौरीचौरा मंडल को मजबूती प्रदान की जाएगी।मंडल के सभी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता क्षेत्र से जन समस्या दूर करने के लिए कार्य करे।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी अवधेश जायसवाल, विजय मोदनवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, विजय मोदनवाल, धर्मेंद्र पासवान, रघुनाथ गुप्ता, प्रभु नारायण सिंह, बादल साहनी, भीम साहनी, राकेश निषाद, रामनिवास गुप्ता, मुंशी चौहान, शंभू मौर्या, सूरज पासवान, सूरज गुप्ता, त्रिलोकी मौर्य, जयप्रकाश, मनोज मौर्य, राम प्रसाद मौर्य, अंगद मौर्या, अनिल मल्ल, उमेश जायसवाल, दिनेश भारती, विरासत गुप्ता, आनंद कुमार, रमेश जायसवाल, राजेश मोदनवाल...