वर्ल्ड हैंड वाश डे के अवसर पर स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया गया
वर्ल्ड हैंड वाश डे पर बच्चो को बताए हाथ धोने के सात टिप्स
चौरीचौरा, गोरखपुर।सरदारनगर में स्थित शेम्फोर्ड फ़्यूचीरिस्तिक स्कूल में मंगलवार को वर्ल्ड हैंड वाश डे के अवसर पर स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया गया।स्कूल के प्रिंसिपल बीबी मिश्र ने आठवी तक बच्चो को सही तरीके से हाथ धोना सिखाया।इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा कि कम से कम एक हाथ को तीस सेकंड और दोनों हाथ को एक मिनट तक साबुन से धोना चाहिए जिससे हाथ की गंदगी दूर होगी।कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोये।इस दौरान स्कूल की अध्यापिका पूजा त्रिपाठी, पूनम जोशी, खुशबू श्रीवास्तव ने बच्चों के हाथ धुलवाए।स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि हर बच्चो के माता पिता की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चो के हाथ धोने पर ध्यान दे और उन्हें हाथ धोने के सही तरीका भी बताए।सभी बीमारियों की जड़ हाथ की गंदगी की है हाथ साफ रहेगा तो कभी कोई बच्चा बीमार नही होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें