वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन
वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन
आर्य समाज गोरखपुर तथा स्मृतिशेष स्मृति सम्मान समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व० डॉ सूर्यदेव प्राणाचार्य तथा माता शांति देवी जी एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती रेखा आर्या की पुण्यस्मृति में दिनांक 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार से 17 अक्टूबर 2019 बृहस्पतिवार तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 से 10.30 तथा सायं 6 से 9 रात्रि तक वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन आर्य समाज मंदिर बक्शीपुर गोरखपुर के सभा भवन में हो रहा है, जिसमें महान राष्ट्रनायक योगेश्वर श्री कृष्ण के वास्तविक एवं आदर्श चरित्र का उद्घाटन आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक (ग्वालियर मध्यप्रदेश) तथा आचार्य पंडित शिवदत्त पाण्डेय (सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश) कथा व्यासगण द्वारा अपने प्रवचनों के माध्यम से किया जायेगा | मथुरा से पधारे हुए भारत वर्ष के सुविख्यात भजनोपदेशक पंडित उदयवीर शास्त्री जी आर्य श्री कृष्ण चरित्र पर अपने सुमधुर भजनों द्वारा प्रकाश डालेंगे | इस भव्य आयोजन में गोरखपुर की सभी आर्य समाजों के माननीय पदाधिकारी व सदस्यगण प्रतिभाग कर रहे हैं | जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्रीमान प्रह्लाद गुप्ता जी तथा आर्य समाज गोरखपुर के प्रधान डॉ विनय प्राणाचार्य एवं मंत्री जवाहर प्रकाश मिश्र इस महत्वपूर्ण आयोजन में महानगर के सभी सम्मानित नागरिकों, मातों व बहनों को सादर आमंत्रित करते हैं कि आप सब पधारकर भगवान श्री कृष्ण एवं उनके उदात्त एवं पावन चरित्र का चित्रण एवं प्रखर राष्ट्रनेता एवं महान योद्धा के रूप में उनके आदर्श चरित्र का दिग्दर्शन कर सकें तथा विद्रूप पाखंड और कपोल कल्पित चरित्र हनन करने वाली कथाओं का निःक्षेपण किया जा सके | इस अवसर पर चन्द्रकान्ति रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज तथा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं का इसी विषय पर आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता भी होगी जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें