सरकारी दफ्तरों और आवासों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर

लखनऊ ,बिजली बिल बकाया मामले पर ऊर्जा मंत्री का एलान- 15 नवम्बर से सरकारी दफ्तरों और आवासों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर।15 नवम्बर को ऊर्जा मंत्री अपने आवास से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत करेंगे.... सरकारी विभागों पर लगभग 13हज़ार करोड़ बकाया है।सरकारी बड़े बकायेदारों में मंत्री महेन्द्र सिंह का जलशक्ति विभाग 2600 करोड़ के साथ एक नम्बर पर है।आशुतोष टन्डन के विभाग भी सैकड़ों करोड़ों डकारे बैठे हैं।देखना दिलचस्प होगा कि यह अभियान मुकम्मल होता है.....या सरकारी विभागों में सन्धि हो जायेगी??


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना