महानगर गाजियाबाद की समस्त आर्य समाजो के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती का 136 वां निर्वाण दिवस मनाया गया

आर्य समाज कवि नगर में भव्यता के साथ मनाया गया कार्यक्रम नवसस्येष्टी  यज्ञ के द्वारा प्रारंभ हुआ यज्ञ के सौभाग्यशाली यजमान श्री लक्ष्मण सिंह चौहान व सुमन राजपूत थे  कार्यक्रम में आर्य जगत के उच्च कोटि के वैदिक विद्वान पंडित माया प्रकाश त्यागी ने महर्षि दयानंद के जीवन पर सारगर्भित व्याख्यान देकर  सबको  भाव विभोर कर दिया स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने महर्षि दयानंद के व्यक्तित्व कृतित्व और जीवन  पर व्यापक व्याख्यान दिया तथा आर्य जगत के उच्च कोटि के भजनोपदेशक पंडित मोहित शास्त्री ने भी अपने भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सभा की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गाजियाबाद के यशस्वी मंत्री श्री सेवाराम त्यागी  ने की


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना