महामहिम राज्यपाल ने "पढ़े गोरखपुर", टी0बी0 उन्मूलन एंव केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
गोरखपुर ,प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कमेटी हाल में ''पढ़े गोरखपुर'', टी0बी0 उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों एंव केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पढ़े गोरखपुर के तहत गोरखपुर में किये गये कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक एंव टीचर भी पढ़ने में बच्चों की मदद करें, आने वाला समय ज्ञान का समय होगा। सभी लोग मिलकर बच्चों का भविष्य बनाने के लिए कार्य करें, अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया जाये।
महामहिम राज्यपाल ने टी0बी0 नियंत्रण की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को गोद लेकर उन्हें टी0बी0 से बचाव के लिए पोषक तत्व दिया जाये। दानों विश्वविद्यालय एंव से सम्बद्ध महा विद्यालय/इंजीनियरिंग कालेज के शिक्षक एंव प्राचार्य भी टी0बी0 से ग्रसित बच्चों को गोद लें। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में प्रचार प्रसार भी किया जाये और शिक्षकों को यह बताया जाये कि टी0बी0 से ग्रसित बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
महामहिम राज्यपाल ने केन्द्र सरकार की योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रबंधक एंव स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें