दीपावली की देर रात लगी आग से दो परिवारों की गृहस्थी राख , आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बीकापुर(अयोध्या),कोतवाली क्षेत्र की ग्रामसभा रामदासपुर मझौली गोपालापुर व बछईपुर खास गांव में दीपावली की देर रात लगी आग से दो परिवारों की गृहस्थी राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग गांवों में लगी आग की सूचना मिलते ही बीकापुर फायर ब्रिगेड टीम राम विलास, संदीप यादव मौके पर पहुंचकर घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पायागया। रामदासपुर मझौली गोपालापुर कुंदन लाल पुत्र राम भोर के यहां रिहायशी मकान व भुसैला के छप्पर अचानक रविवार की रात अचानक आग लग गई। घर वालों को जब तक जानकारी होती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को देख घर के सभी लोग शोर मचाते बाहर की तरफ भागे। ग्रामीणों के पहुंचने के पहले सारी गृहस्थी राख हो गई। राशन, कपड़े, बर्तन, सहित जेवरात आदि भी जल गया,जबकि दूसरीआग की घटना ग्रामसभा बछईपुर निवासी छललू लाल पुत्र छोटू के यहां भी रविवार दीपावली के रात खपरैला के आवासीय घर अचानक अंदर धुआं उठता परिजनों देखा जब कुछ समझ पाते तब तक आग अपने रुप में आ चुकी और देखते ही देखते पूरी गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर बीकापुर फायर ब्रिगेड के जवान राम विलास व संदीप यादव मौके पर पहुंचकर आग आगे न बढ़े जिसके लिए काफी प्रयास के बाद सुलगते आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। फायर ब्रिगेड के जवान राम विलास ने बताया कि कुंदन के यहां लगभग साठ हजार,छललू लाल के यहां पचास हजार रुपए लगभग का अनुमानित कीमत का नुक़सान हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें