भब्य दिपोत्सव पर शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज न बनने की पीड़ा


सेवा मे 
माननीय मुख्यमंत्री जी,
एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि गण,,
व चौरी चौरा गोरखपुर के सभी सम्मानितअधिकारीगण और सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया एव शोशल मीडिया के ब्यूरो प्रमुख गण 
------------------------------------------------आज *भब्य दिपोत्सव पर शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147 B पर ओवरब्रिज* *को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।लगातार घंटो घंटो बंद रहने से छात्र छात्राये ,एम्बुलेंस   से गोरखपुर जाने वाले मरीज ,स्थानीय विधुत  विभाग के अधिकारी गण,सरकारी हॉस्पिटल  के डॉक्टर्स ,यहां से गोरखपुर-देवरिया काम करने वाले लोग ,किसान व ब्यापारी को बहुत ही दिक्त्त का सामना  करना पर रहा है  *----शहीद नगर चौरी चौरा* मुंडेरा बाजार के ब्यापारी गण रोजी-रोटी के लिए परेशान है *शहीद नगर चौरी चौरा के* 
*रेलवे गेट संख्या147बी पर ओवरब्रिज* *न बनने से आसपास के ब्यापारियों का धन्धा चौपट हो गया है जिससे ब्यापारियों में बेरोजगारी बढ़ गई है।बार बार *रेलवे प्रशासन,माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश ,माननीय रेल मंत्री जी ,माननीय प्रधान मंत्री जी* *को पत्रक देने के वावजूद *शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज*  
*का न बनना दुर्भाग्य पूर्ण है*. *माननीय सांसद महोदय,माननीय विधायक जी के पास संसाधन होते हुए भी इतना समय नहीं है की*  *शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147बी के बारे में विचार करे* .
*-----------आज भोपा बाजार के  जिम्मेदार जनप्रतिनिधि,नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के  जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या माननीय सांसद महोदय ,माननीय विधायक जी चाहते तो कब का शहीद नगर चौरी चौरा के  रेलवे गेट संख्या147B पर ओवर ब्रिज बन चुका होता*  *-------आखिर इसी देश/प्रदेश/जनपद/तहसील/उपनगर/नगर/नगर पंचायत/गाँव के ही तो* *निवासी है। तो क्या इनको इसी तरह परेशान होना पड़ेगा*
*--------बहुत सोचनिय बिषय है---------- *भब्य दिपोत्सव पर शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज की  समस्याओं को देखते हुए माननीय भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार को रेलवे गेट संख्या147B पर तत्काल ओवरब्रिज बनवाने का आदेश प्रदान करे*। *माननीय मुख्यमंत्री जी व रेलवे से बंधित माननीय अधिकारी महोदय को बार बार अवगत कराया जा चूका है* .
*----------------लेकिन इन सभी बातो को जानने के बाद भी हमारे सम्मानित जनप्रतिनिधि और हमारे सम्मानित और पूजनीय अधिकारी शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर* *ओवरब्रिज बनाने  को तैयार नही है।---------??-----*---
*शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज का न बनना कहा का न्याय है*।?????
*-------------- जेंट्स  इंटरकॉलेज  //लेडीज इंटरकॉलेज //सरकारी*  *अस्पताल  //बिजली बिभाग //कई कोचिंग  सेंटर //कई बैंक //और अनगिणत  बच्चो का स्कूल* *//सैकड़ो गाँव शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज न बनने से प्रभावित  है*।--
===========================
*शहीद नगर चौरी चौरा* *रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज* *न बनने से उतपन्न परेशानियों आप सभी के सामने प्रस्तुत है।आप जरूर अवलोकन करे*।।==================
*(1)= *22 जनवरी 2015 की सुबह 10.15 बजे गोरखपुर से देवरिया की ऒर जा रही गिट्टी से लदी ट्रक का एक्सल टूटने  से ट्रैक   पर ही ट्रक खड़ी हो गई उस दौरान वैशाली ,आम्रपाली,इंटरसिटी,पूर्वांचल  सहित आधा दर्जन ट्रेन निलंबित हुई थी* 
*(2)=24 मार्च 2015 को मरुआडीह नौतनवा ट्रेन को पास करने के लिए बंद की गई थी क्रॉसिंग खोलने के दौरान ऑटो  चालक ने बैरियर को तोड़ दिया जिससे अप और डाउन  की आधा दर्जन ट्रेनें व मालगाड़ी  प्रभावित हुई थी*  
*(3)=हमेशा ट्रेन के आने जाने से रेलवे ढाला बंद रहने के कारण भयंकर जाम लगा रहता  है*-
*(4)=शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे ढाला के घंटो घंटो बंद रहने से कई बार एम्बुलेंस में इसी ढाले पर कई मरीज  का डेथ हो चूका है* 
*(5)=शहीद नगर चौरी चौरा के इसी रेलवे ढाला पर ढाला के बंद रहने व जाम से निकलने पर कई लोगो की ट्रेन से मौत  हो  चुकी है*..जब की उपरोक्त जानकारी समय समय से पेपर व पत्रक के माध्यम से रेलवे के माननीय अधिकारी महोदय को बताया जा चुका है
*(6)=आज शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147B पर ओवरब्रिज न बनने से सैकड़ों गांव के ब्यापारी बेरोजगार   बने हुए है।*
*(7)=देवरिया गोरखपुर मेन रोड भोपा चौक से मुंडेरा बाजार होते सोनबरसा जाने का मेन रोड है* 
*(8)=इतना ही नहीं बैंको ने भी अपनी शाखाएँ मुँडेरा बाजार से भोपा ग्राम सभा में शिफ्ट  कर लिया है* 
*(9)= यहाँ की सबसे बड़ी समस्या शहीद नगर चौरी चौरा के  रेलवे गेट संख्या 147 B कि क्रॉसिंग है.*
*------------इसके साथ साथ यह जानना  आवश्य्क है की बिते चुनाव में माननीय सांसद महोदय जनता के बीच इस पर ओवरब्रिज बनवाने का वादा कर चुके है*
*हिंदुस्तान पेपर माध्यम से आयोजित  एक कार्यक्रम में मेरे द्वारा रेलवे गेट संख्या 147B पर माननीय विधायक संगीता यादव जी से ओवरब्रिज बनवाने का मांग किया था जिस पर माननीय विधायक संगीता यादव जी ने कहा था की "यहाँ मुलभुत  आवश्यकता है" शासन से मांग करके बनवाऊंगी*  
*--------------एक सवाल जरा सोचिए---?????----जब ब्यापार चलेगा नहीं तो ब्यापारी की रोजी* *रोटी कैसे चलेगी उनके बच्चो की परवरिश कैसे होगी।और जब उनके बच्चे भूखों मरेगे तो उस परिस्थिति मे ब्यापारी क्या करेगा*--?????
*वह ब्यापारी तो जरूर अपने बच्चो की जीविका और रोटी के कुछ भी करेगा*।।चाहे समाज उसको गलत कहे या कानुन उसको अपराधी कहे।।
*--------------आप सभी से विनम्र आग्रह है कि मैं भुवनपति निराला विगत 4-5  वर्षो से शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147 B पर ओवरब्रिज बनवाने हेतु सैकड़ो पत्रक दिए,रेलवे के माननीय जीएम महोदय जी से कई बार मिले,आप लोगो के सहयोग से सैकड़ो हस्ताक्षर करा कर हस्ताक्षर अभियान चला कर माननीय रेल मंत्री जी को पत्रक दिया ।।*
*महोदय एक बार जरूर सोचिए*===अगर इसी तरह हम लोग चुप चाप बैठे रहेंगे कभी भी* *शहीद नगर चौरी चौरा के  रेलवे गेट संख्या 147 B पर ओवरब्रिज* *नहीं बन पायेगा*  ???
*------------------अतः आप सभी से निवेदन है कि शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147 B पर ओवरब्रिज हेतु हम सब एकजुट होकर भब्य दिपोत्सव पर माननीय भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार को रेलवे गेट संख्या147B पर तत्काल ओवरब्रिज बनाने हेतु प्रयास करे निश्चित रूप से हमारी विजय होगी  ।।।*
---------------धन्यवाद------------
जनसेवक,
*भुवनपति निराला"जायसवाल"*
*तहसील प्रभारी अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मण्डल*,326 विधान सभा-चौरी चौरा,गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
*सामाजिक कार्यकर्ता/वरिष्ठ व्यापारी नेता*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना