शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु जारी संशोधित समय सारिणी
गोरखपुर । शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु जारी संशोधित समय सारिणी के अनुसार 15 जुलाई 2019 तक मान्यता प्राप्त परन्तु मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने से अवशेष रह गये शिक्षण संस्थानों को आँँनलाइन आवेदन करने का एक अवसर प्रदान किया है। ऐसे शिक्षण संस्थान जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित हो सकते हैं। इसी वर्ष 2019-20 में कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण के अवशेष छात्र भी 01 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आँँनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2017-18 के डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) के छात्र/छात्राएं जिनका द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी न होने के कारण छात्रवृत्ति आवेदन नही कर सके थे वे भी 01 नवम्बर से 20 नवम्बर तक छात्रवृत्ति हेतु आँँनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है।