संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु जारी संशोधित समय सारिणी

गोरखपुर । शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु जारी संशोधित समय सारिणी के अनुसार 15 जुलाई 2019 तक मान्यता प्राप्त परन्तु मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने से अवशेष रह गये शिक्षण संस्थानों को आँँनलाइन आवेदन करने का एक अवसर प्रदान किया है। ऐसे शिक्षण संस्थान जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित हो सकते हैं। इसी वर्ष 2019-20 में कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण के अवशेष छात्र भी 01 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आँँनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2017-18 के डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) के छात्र/छात्राएं जिनका द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी न होने के कारण छात्रवृत्ति आवेदन नही कर सके थे वे भी 01 नवम्बर से 20 नवम्बर तक छात्रवृत्ति हेतु आँँनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है।

फैजाबाद जा रही बस नंबर यूपी 43 T- 8151 इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास टेंपो में टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर चढ गई

चित्र
लखनऊ,  इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा लखनऊ के पास एक दर्दनाक हादसा।हादसे में 2 लोगों की मौत पांच गंभीर रूप से घायल। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में चल रहा है इलाज इस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने जाना हालचाल।आज दिनांक 31- 10 -19 को प्रातः करीब समय 6:00 दिल्ली से फैजाबाद जा रही बस नंबर यूपी 43 T- 8151 इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास टेंपो में टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर चढ गई ।जिसमें दो बच्चे खुशबू व पूजा की मृत्यु हो गई तथा 5 व्यक्ति घायल हो गए ।यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।इस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने घायलों का हालचाल जाना।इस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके इसके लिए अस्पताल स्टाफ से बात की।  मृतक / घायल की सूची मृतकों की सूची 1-खुशबू पुत्री दिनेश उम्र करीब 13 वर्ष 2-पूजा पुत्री दिनेश उम्र करीब 6 वर्ष घायल की सूची 1- अकरम पुत्र हबीबुल्ला निवासी...

सड़क के किनारे मिली जगन्नाथ सिंह की लाश

बस्ती,सड़क के किनारे मिली जगन्नाथ सिंह की लाश।लाश पर धारदार हथियार के निशान।हत्या कर लाश फेके जाने की आशंका।जमीनी विवाद में हत्या कर शव फेके जाने की आशंका।सूचना पाकर मौके पर पहुची दुबौलिया पुलिस ।पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।पुलिस घटना को बता रही एक्सीडेंट।दुबौलिया पुलिस ने कहा कि तहरीर मिली तो दर्ज होगा मुकदमा।घटना बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के खलवा गांव की घटना।    

सरकारी दफ्तरों और आवासों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर

लखनऊ ,बिजली बिल बकाया मामले पर ऊर्जा मंत्री का एलान- 15 नवम्बर से सरकारी दफ्तरों और आवासों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर।15 नवम्बर को ऊर्जा मंत्री अपने आवास से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत करेंगे.... सरकारी विभागों पर लगभग 13हज़ार करोड़ बकाया है।सरकारी बड़े बकायेदारों में मंत्री महेन्द्र सिंह का जलशक्ति विभाग 2600 करोड़ के साथ एक नम्बर पर है।आशुतोष टन्डन के विभाग भी सैकड़ों करोड़ों डकारे बैठे हैं।देखना दिलचस्प होगा कि यह अभियान मुकम्मल होता है.....या सरकारी विभागों में सन्धि हो जायेगी??

बदमाशो ने राम निवास को मारी गोली।

  बस्ती ,बदमाशो ने राम निवास को मारी गोली।तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली।गंभीर हालत में जिलाअस्पताल में भर्ती।डॉक्टरों ने  हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ किया रेफर।जमीनी विवाद में गोली मारे जाने की आशंका।गांव के ही तीन युवकों पर गोली मारे जाने का आरोप।बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना के सुकरौली गांव की घटना।बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के हरदी गांव का रहने वाला है घायल राम निवास।

दीपावली की देर रात लगी आग से दो परिवारों की गृहस्थी राख , आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

   बीकापुर(अयोध्या),कोतवाली क्षेत्र की ग्रामसभा रामदासपुर मझौली गोपालापुर व बछईपुर खास गांव में दीपावली की देर रात लगी आग से दो परिवारों की गृहस्थी राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग गांवों में लगी आग की सूचना मिलते ही बीकापुर फायर ब्रिगेड टीम राम विलास, संदीप यादव मौके पर पहुंचकर घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पायागया। रामदासपुर मझौली गोपालापुर कुंदन लाल पुत्र राम भोर के यहां रिहायशी मकान व भुसैला के छप्पर अचानक रविवार की रात अचानक आग लग गई। घर वालों को जब तक जानकारी होती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को देख घर के सभी लोग शोर मचाते बाहर की तरफ भागे। ग्रामीणों के पहुंचने के पहले सारी गृहस्थी राख हो गई। राशन, कपड़े, बर्तन, सहित जेवरात आदि भी जल गया,जबकि दूसरीआग की घटना ग्रामसभा बछईपुर निवासी छललू लाल पुत्र छोटू के यहां भी रविवार दीपावली के रात खपरैला के आवासीय घर अचानक अंदर धुआं उठता परिजनों देखा जब कुछ समझ पाते तब तक आग अपने रुप में आ चुकी और देखते ही देखते पूरी गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर बीकापुर फायर ब्रिगेड के जवान राम विला...

भाजपा नेता ने किया बंदर का दाह संस्कार

        चौरीचौरा।देवरिया-गोरखपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर मोड़ पर शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गया था जिसका शव सड़क पर ही पड़ा था उसे कुत्ते नोच रहे थे उसी रास्ते से जा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता चौरीचौरा निवासी धर्मेंद्र जायसवाल की नजर पड़ी तो वह अपने स्कार्पियो से उतर कर अपने सहयोगियों के सहयोग से बंदर का अंतिम संस्कार किया।भाजपा नेता धर्मेद्र जायसवाल ने बताया कि हमारे हिन्दू धर्म मे बंदर को ही बजरंगबली कहा जाता है।इस दाह संस्कार में जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, सोनू जायसवाल शामिल रहे।

एसपी बस्ती हेमराज मीना के हत्थे चढ़े जुआरी

   बस्ती ,एसपी बस्ती हेमराज मीना के नेतृत्व में बस्ती कोतवाल प्रभातेश कुमार ने 5 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार ।पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 83 हज़ार 2 सौ  रुपये किया बरामद ।पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल 1 कार ,5 मोबाइल फोन  ताश के पत्ते मौके से किया बरामद।बीती रात बस्ती कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही। बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गिदही पेट्रोल पंप के पास चल रहा था जुआ का कारोबार।

महानगर गाजियाबाद की समस्त आर्य समाजो के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती का 136 वां निर्वाण दिवस मनाया गया

चित्र
आर्य समाज कवि नगर में भव्यता के साथ मनाया गया कार्यक्रम नवसस्येष्टी  यज्ञ के द्वारा प्रारंभ हुआ यज्ञ के सौभाग्यशाली यजमान श्री लक्ष्मण सिंह चौहान व सुमन राजपूत थे  कार्यक्रम में आर्य जगत के उच्च कोटि के वैदिक विद्वान पंडित माया प्रकाश त्यागी ने महर्षि दयानंद के जीवन पर सारगर्भित व्याख्यान देकर  सबको  भाव विभोर कर दिया स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने महर्षि दयानंद के व्यक्तित्व कृतित्व और जीवन  पर व्यापक व्याख्यान दिया तथा आर्य जगत के उच्च कोटि के भजनोपदेशक पंडित मोहित शास्त्री ने भी अपने भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सभा की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गाजियाबाद के यशस्वी मंत्री श्री सेवाराम त्यागी  ने की

भब्य दिपोत्सव पर शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या147B पर ओवरब्रिज न बनने की पीड़ा

सेवा मे  माननीय मुख्यमंत्री जी, एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि गण,, व चौरी चौरा गोरखपुर के सभी सम्मानितअधिकारीगण और सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया एव शोशल मीडिया के ब्यूरो प्रमुख गण  ------------------------------------------------आज *भब्य दिपोत्सव पर शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147 B पर ओवरब्रिज* *को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।लगातार घंटो घंटो बंद रहने से छात्र छात्राये ,एम्बुलेंस   से गोरखपुर जाने वाले मरीज ,स्थानीय विधुत  विभाग के अधिकारी गण,सरकारी हॉस्पिटल  के डॉक्टर्स ,यहां से गोरखपुर-देवरिया काम करने वाले लोग ,किसान व ब्यापारी को बहुत ही दिक्त्त का सामना  करना पर रहा है  *----शहीद नगर चौरी चौरा* मुंडेरा बाजार के ब्यापारी गण रोजी-रोटी के लिए परेशान है *शहीद नगर चौरी चौरा के*  *रेलवे गेट संख्या147बी पर ओवरब्रिज* *न बनने से आसपास के ब्यापारियों का धन्धा चौपट हो गया है जिससे ब्यापारियों में बेरोजगारी बढ़ गई है।बार बार *रेलवे प्रशासन,माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश ,माननीय रेल मंत्री जी ,माननीय प्रधान मंत्री जी* *को पत्रक देने क...

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अयोध्या का दीपोत्सव

चित्र
*5 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित होते ही यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया* *4 लाख दस हज़ार दीप अकेले राम की पैड़ी के घाटों पर जलाए गए* *पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* *आज भारत किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं* *हर सनातन धर्मावलम्बी के लिए अयोध्या की पहचान उसी रूप में है, जैसे अन्य मतावलम्बियों के लिए अपने-अपने पवित्र स्थलों की है* *अयोध्या का नाम आते ही रामराज्य की कल्पना हमारे मन मस्तिष्क में खुद-ब-खुद आ जाती है* *आज हर भारतवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर अभिभूत है* *आज हरि जी की पैड़ी की तरह ही रामजी की पैड़ी में भी स्नान किया जा सकता है* *26 अक्टूबर, अयोध्या।* आज राम की नगरी अयोध्या में जो दीपोत्सव मनाया गया वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में इस बार 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित होते ही इस कार्यक्रम ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया। 4 लाख दस हज़ार दीप अकेले राम की पैड़ी के घाटों पर जलाए गए। वहीं 1 लाख 51 हजार दीप रामनगरी के 11 अन्य चुनिंदा स्थल...

निजी गार्ड ने खुद को मारी गोली

  लखनऊ, राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में निजी गार्ड ने खुद को मारी गोली इलाके में मचा हड़कंप  लोगों की लगी भारी भीड़  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गार्ड के शव को कब्जे में लेकर भेजा हॉस्पिटल  गार्ड को भेजा गया सिविल हॉस्पिटल  बैंक के गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया एचडीएफसी बैंक में तौनत था गार्ड हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला

भारतीय जनता पार्टी के अजयकुमार सिंह टप्पू के द्वारा आयोजित किया गया दिपावली मिलन समारोह का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ  नेता अजय  कुमार सिंह के टप्पू  द्वारा दीपावली मिलन समारोह  का आयोजन चौरीचौरा के फुटहवा मे किया जा रहा है

81 हज़ार 5 सौ 75 रुपये के साथ 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार।

  बस्ती ,एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार को मिली कामयाबी। पुलिस ने 81 हज़ार 5 सौ 75 रुपये के साथ 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने     पुलिस ने अशोक कुमार पाल , मिन्टू गौंड , ज्ञानेन्द्र सिंह , बबलू यादव ,रामकवल,  योगेन्द्र , उमेश सिंह को किया गिरफ्तार। पुलिस अभियुक्तो के पास से  से कुल 81575 रूपये , 1 बण्डल, ताश  के 52 पत्ते, 07 अदद मोबाईल व 03 अदद पर्स आदि किये  बरामद।  बस्ती जिले के लालगंज थाना के तेनुआ बाग में गौरा धुन्धा मस्जिद के पीछे से हुई जुआरियों की गिरफ्तारी। रिपोर्ट, विवेक गुप्ता मो, 9628737521

महामहिम राज्यपाल ने "पढ़े गोरखपुर", टी0बी0 उन्मूलन एंव केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

गोरखपुर ,प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कमेटी हाल में ''पढ़े गोरखपुर'', टी0बी0 उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों एंव केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पढ़े गोरखपुर के तहत गोरखपुर में किये गये कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक एंव टीचर भी पढ़ने में बच्चों की मदद करें, आने वाला समय ज्ञान का समय होगा। सभी लोग मिलकर बच्चों का भविष्य बनाने के लिए कार्य करें, अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया जाये। महामहिम राज्यपाल ने टी0बी0 नियंत्रण की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को गोद लेकर उन्हें टी0बी0 से बचाव के लिए पोषक तत्व दिया जाये। दानों विश्वविद्यालय एंव से सम्बद्ध महा विद्यालय/इंजीनियरिंग कालेज के शिक्षक एंव प्राचार्य भी टी0बी0 से ग्रसित बच्चों को गोद लें। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में प्रचार प्रसार भी किया जाये और शिक्षकों को यह बताया जाये कि टी0बी0 से ग्रसित बच्चों पर विशेष ध्यान दें। महामहिम राज्यपाल ने केन्द्र सरकार की योजना क...

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दलित बस्तियों में बाटे दीपक

  अयोध्या ,नगरनिगम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दलित बस्तियों में बाटे दीपक,दिया तेल व बाती का बांटा पैकेट ,8000 घरों में बांटा जा रहा दीपक,महापौर के साथ साथ पार्षद भी बाट रहे।दीपक ,26 अक्टूबर को अयोध्या इन्ही दीपको से होगी प्रकाशित।2 लाख दीपक बाटने का है लक्ष्य।     विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को खुर्जा के निवासियों ने भेंट किया एक लाख दिए,दीपोत्सव के लिए किया एक लाख दिए भेंट,खुर्जा से भेजे गए है दीपक।दीपोत्सव में जलाए जाएंगे यह दीप।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिए को करेंगे रिसीव।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का खुर्जा है ग्रह जनपद ।

थाना परिसर में गोली चली

चौरीचौरा थाना परिसर में बुधवार की देर रात हेड कांस्टेबल अरविंद यादव ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने जवान बेटे की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी है।घटनास्थल पर एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय, सीओ चौरीचौरा सुमित शुक्ल पहुँच कर मामले की जांच कर रहे है।

जिलाधिकारी ने कलेक्टेट सभागार मे क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्टेट सभागार मे क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि टीबी उन्मूलन का कार्य बहुत चुनौती पूर्ण है, सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ एवं मेहनत से कार्य करें, और लोगों में व्यापक जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजो को दवा का कोर्स करने के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान बताया गया कि 1800116666 टोल फ्री नम्बर पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक कोई भी जानकारी ली एवं दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो दवा की दुकाने/डाक्टर टीबी के मरीजों का रिपोर्ट न दे उसको नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। उन्होंने आई.एम.ए. और अन्य संस्थाओं से भी सहयोग की अपील किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनाई गयी

गोरखपुुर , प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एंव शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनाई गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को बल मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना से जहां बालिकाओं एंव महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ विकास हेतु नये अवसर प्रदान होगे जिसके फलस्वरूप जहां एक तरफ कन्या भु्रण हत्या एंव बाल विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों कों बल मिलेगा वही दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त योजना का शुभारम्भ 25 अक्टूबर को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से  किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कन्या सुमंगला योजना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य एंव शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना, कन्या भु्रण हत्या को समाप्त करना, सामान लिंगानुपात...

आईजी आशुतोष कुमार दी श्रद्धांजलि।

  इस वर्ष देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को आईजी ने श्रद्धांजलि की अर्पित ।  पुलिस लाईन बस्ती में स्थित शहीद स्मारक पर  दी श्रद्धांजलि। आईजी आशुतोष कुमार की मौजूदगी में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों की शहादत को किया याद ।  इस मौके पर एसपी हेमराज मीणा ,एएसपी पंकज,  मुख्य अग्निशमन अधिकारी , सीओ गिरीश कुमार सिंह, सीओ अनिल सिंह,सीओ शिव प्रताप सिंह, सीओ जनार्दन दुबे सहित समस्त विभाग व थानों  के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी भी रहे मौजूद ।

वैदिक एवं सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
स्वर्गीय आर्य श्रवण कुमार सर्राफ एवं माता कृष्णा देवी स्मृति आयोजन समिति तथा आर्य समाज चौरी चौरा मुंडेरा बाजार द्वारा आयोजित वैदिक एवं सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें 104 छात्राओं ने भाग लिया इनकी परीक्षा श्रवण बाबू के धर्मशाला मछली मार्केट में हुई 84 छात्रों ने भाग लिया इनकी परीक्षा सनातन धर्म भवन एवं मंदिर में संपन्न हुई आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा श्रवण बाबू और माता कृष्णा देवी के स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित 24 फरवरी से 4 मार्च तक कार्यक्रम के दौरान 3 मार्च 2020 दिन रविवार को होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000 नगद द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2500 नगद तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 नगद तथा स्मृति चिन्ह और पुस्तकें दी जाएंगी

12 वर्षीय विशाल नदी में डूबा।

  बस्ती जिले के कुआनो नदी में नहाते समय डूबा विशाल। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज सिविल लाइन अभिषेक सिंह। पुलिस गोतागोरो के माध्यम से युवक को खोजने में जुटी। मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना के अमहट घाट का।    

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 107वें वार्षिकोत्सव का भव्य समापन

चित्र
आचार्य देवव्रत ने अभिभावकों को दी 'गुरुकुल ज्योतिसर' की सौगात ब्रह्मचारियों ने मल्लखंभ, जिन्मास्टिक, कल्लरी, योगासन का किया शानदार प्रदर्शन कुरुक्षेत्र, 19 अक्तूबर 2019: समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों से अपने बच्चों को बचाना वर्तमान समय में अभिभावकों के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है, युवा पीढ़ी संस्कारों के अभाव में अपने लक्ष्य से भटक रही है। इसके विपरीत गुरुकुल कुरुक्षेत्र बच्चों में संस्कार, शिक्षा और सुरक्षा के अपने मूलमंत्र के साथ नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और छात्रों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। उक्त शब्द गुजरात के राज्यपालश्री एवं गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत ने गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 107वें वार्षिक महोत्सव के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि कहे। उन्होंने गुरुकुल की वार्षिक-स्मारिका के विमोचन के उपरान्त ज्योतिसर में 'गुरुकुल ज्योतिसर' खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर लेड़ी गर्वनर श्रीमती दर्शना देवी, ओएसडी टू गर्वनर डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार, मुख्य अधिष्ठाता विश्वबन्धु आर्य, राकेश जैन जी लुधियाना, गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण ...

फैजाबाद नहीं अयोध्या डिपो

 फैजाबाद डिपो का बदला गया नाम।यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर के निर्देश पर फैजाबाद डिपो का नाम बदल कर रखा गया अयोध्या डिपो। अब बसों पर मिलेगा अयोध्या डिपो। 1वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बदला गया था नाम। एमडी राजशेखर के निर्देश पर बदला गया नाम। अब सभी बसों पर फैजाबाद डिपो की जगह होगा अयोध्या डिपो।बस अड्डे का भी नाम बदला। फैजाबाद बस स्टॉप की जगह होगा अयोध्या बस स्टॉप।

नहीं होने देंगे भरत मिलाप में अश्लील गाने

      चौरीचौरा, गोरखपुर।चौरीचौरा थाने में गुरुवार को भरत मिलाप समारोह को लेकर थानेदार राजू सिंह ने बैठक की।चौरीचौरा थानेदार राजू सिंह ने मुंडेरा बाजार में होने वाले भरत मिलाप को लेकर समिति के लोगो के साथ चर्चा की।बैठक में उपस्थित नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के निवासी व विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अमित वर्मा ने कहा कि भरत मिलाप के नाम पर रंगारंग कार्यक्रम नही होने दिया जाएगा।नगर में भरत मिलाप के नाम पर पूरी रात अशलील गानों पर गंदा नाच होता है जिससे हिन्दू संस्कृति पर बुरा असर पड़ता है अगर इस भरत मिलाप समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नही हुए तो विश्व हिंदू परिषद इसका विरोध करेगा।इस बैठक ने नगर के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित वर्मा, भरत मिलाप कार्यक्रम के आयोजकों समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

*मुंडेरा बाजार में मच्छरों का आतंक*

अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी  भुवन पति निराला ने कहा की नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में मच्छरों  के दवा  की छिड़काव हुए बहुत दिन होने के कारण बहुत ही मच्छर  मुंडेरा बाजार में लग रहे है ..प्रशासन से अविलम्ब  मच्छर मारने की दवा छिड़काव करने की माँग किया .निराला ने कहा की छिड़काव न होने से तमाम तरह की बीमारिया उत्पन्न  होने की सम्भावना है .

वर्ल्ड हैंड वाश डे के अवसर पर स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया गया

चित्र
वर्ल्ड हैंड वाश डे पर बच्चो को बताए हाथ धोने के सात टिप्स                 चौरीचौरा, गोरखपुर।सरदारनगर में स्थित शेम्फोर्ड फ़्यूचीरिस्तिक स्कूल में मंगलवार को वर्ल्ड हैंड वाश डे के अवसर पर स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया गया।स्कूल के प्रिंसिपल बीबी मिश्र ने आठवी तक बच्चो को सही तरीके से हाथ धोना सिखाया।इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा कि कम से कम एक हाथ को तीस सेकंड और दोनों हाथ को एक मिनट तक साबुन से धोना चाहिए जिससे हाथ की गंदगी दूर होगी।कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोये।इस दौरान स्कूल की अध्यापिका पूजा त्रिपाठी, पूनम जोशी, खुशबू श्रीवास्तव ने बच्चों के हाथ धुलवाए।स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि हर बच्चो के माता पिता की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चो के हाथ धोने पर ध्यान दे और उन्हें हाथ धोने के सही तरीका भी बताए।सभी बीमारियों की जड़ हाथ की गंदगी की है हाथ साफ रहेगा तो कभी कोई बच्चा बीमार नही होगा।

हिन्दू हितों के लिए हुए शिव राष्ट्र सेना का गठन

चित्र
हिन्दू हितों के लिए हुए शिव राष्ट्र सेना का गठन-रितेश आल्हा चौरीचौरा।चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के  फुटहवा इनार में स्थित शहीद बंधु सिंह कैंप कार्यालय पर मंगलवार को शिव राष्ट्र सेना की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिव राष्ट्र सेना के प्रमुख रितेश आल्हा एव वशिष्ठ अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।बैठक का सफल संचालन चौरीचौरा मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने किया।इस बैठक में चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के चारो मंडल का गठन हुआ।बैठक को संबोधित करते हुए सेना के प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा की सेना का गठन हिन्दू हितों के लिए किया गया है।हिन्दुओ का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा।इस बैठक में गोरखपुर जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल उपाध्याय, चौरीचौरा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश दुबे, ब्रहमपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कनौजिया, सरदारनगर मंडल अध्यक्ष चंदन पासवान, विशुनपुर मटियरा मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, सरदारनगर मंडल मंत्री अजय गुप्ता, विशुनपुर मटियरा मंडल सचिव संदीप सिंह, सरदारनगर मंडल उपा...

वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन

चित्र
वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन   आर्य समाज गोरखपुर तथा स्मृतिशेष स्मृति सम्मान समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व० डॉ सूर्यदेव प्राणाचार्य तथा माता शांति देवी जी एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती रेखा आर्या की पुण्यस्मृति में दिनांक 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार से 17 अक्टूबर 2019 बृहस्पतिवार तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 से 10.30 तथा सायं 6 से 9 रात्रि तक वास्तविक श्री कृष्ण कथा का आयोजन आर्य समाज मंदिर बक्शीपुर गोरखपुर के सभा भवन में हो रहा है, जिसमें महान राष्ट्रनायक योगेश्वर श्री कृष्ण के वास्तविक एवं आदर्श चरित्र का उद्घाटन आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक (ग्वालियर मध्यप्रदेश) तथा आचार्य पंडित शिवदत्त पाण्डेय (सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश) कथा व्यासगण द्वारा अपने प्रवचनों के माध्यम से किया जायेगा | मथुरा से पधारे हुए भारत वर्ष के सुविख्यात भजनोपदेशक पंडित उदयवीर शास्त्री जी आर्य श्री कृष्ण चरित्र पर अपने सुमधुर भजनों द्वारा प्रकाश डालेंगे | इस भव्य आयोजन में गोरखपुर की सभी आर्य समाजों के माननीय पदाधिकारी व सदस्यगण प्रतिभाग कर रहे हैं | जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्रीमान प्रह्लाद गुप्ता जी तथा...

फर्जी लाइसेंस प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट से भी होगी पूछताछ

फर्जी लाइसेंस प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट से भी होगी पूछताछ   गोरखपुर। फर्जी लाइसेंस पर शस्त्र खरीदने के सनसनीखेज मामले में पुलिस कई सिटी मजिस्ट्रेट से भी पूछताछ करेगी। जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी बोत्रे रोहन प्रमोद ने प्रशासन से वर्ष 2000 से अब तक तैनात रहे सिटी मजिस्ट्रेटों की सूची मांगी है। जिनके कार्यकाल में भी फर्जी लाइसेंस पकड़ में आए हैं, उन्हें नोटिस भेजकर पुलिस पूछताछ के लिए। चूंकि लंबे समय से फर्जी लाइसेंसों का नवीकरण भी हुआ है, इस वजह से मजिस्ट्रेट से पूछताछ कर जानकारियां हासिल की जाएंगी। बीते 14 अगस्त को गोरखनाथ इलाके के तनवीर के पकड़े जाने के बाद फर्जी लाइसेंस का पूरा मामला सामने आया था। असलहा बाबू राम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था लेकिन जांच आगे बढ़ी तो वादी राम सिंह ही आरोपी बन गए। इनके अलावा अब तक दो अन्य असलहा बाबू भी जेल जा चुके हैं। फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में पुलिस 22 लोगों को जेल भेज चुकी है। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ा कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। चंद दिनों पहले खोराबार थानाक्षेत्र से जो दस लोग पकड़े गए थे उनकी जांच में पता चला कि कई ऐसे ल...